विज्ञापन

हौसला तो देखिए... सीधी में पिस्टल लेकर बेच रहा था नशीली सिरप, पुलिस को देखते ही छूटा पसीना

Illegal Drug Syrup : सीधी में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के हौसले भी गजब के हैं. दिनदहाड़ें पिस्तौल रखकर आरोपी नशीली सिरप खपा रहा था. लेकिन जैसे ही पुलिस को देखा तो होश ठिकाने लग गए.

हौसला तो देखिए... सीधी में पिस्टल लेकर बेच रहा था नशीली सिरप, पुलिस को देखते ही छूटा पसीना

MP Sidhi  :  एमपी के सीधी में नशीली सिरप की बिक्री चल रही है. इस मामले पर शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी पर कार्रवाई की है. जिले के खड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम खैरा पन्ना पुल नहर और पहाड़ी के किनारे अवैध नशीली कफ सिरप कोरेक्स रखकर आरोपी बिक्री करने की कोशिश कर रहा था. कार्टून में कोरेक्स रखने की सूचना पुलिस को हुई. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जब दबिश दी, तो आरोपी के कब्जे से कोरेक्स के साथ-साथ एक पिस्टल, 8 नाथ जिंदा कारतूस बरामद हुए.. 

युवाओं के बीच में एक नेटवर्क तैयार किया 

Latest and Breaking News on NDTV

आरोपी के कब्जे से पिस्तौल मिलने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर पुलिस चौकी लाने के बाद कड़ाई से पूछताछ की गई. नशीली कफ सिरप की खरीदी बिक्री वह पिस्टल के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. बताया गया कि आरोपी रिंकू सिंह गोंड पिता छोटेलाल सिह गोड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गिजवार थाना मझौली के द्वारा इस तरीके की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. यह भी बताया गया कि काफी समय से चोरी छुपे तौर पर यह नशीली कफ सिरप की बिक्री करता था. युवाओं के बीच में एक नेटवर्क तैयार कर उन्हें अवैध नशीली कफ सिरप की सप्लाई करता था, जिसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें- MP में हर दिन 20 दुष्कर्म! 5 साल में 19% बढ़े बलात्कार के मामले, सदन में सरकार के आंकड़ों ने चौंकाया

तलाशी में मिली पिस्टल और जिंदा कारतूस

पुलिस के द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के पास से PISTOL 7.65mm व अवैध नशीली कफ सिरप को रखे जाने की जानकारी के बाद पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से पिस्तौल के साथ नशीली सिरप को भी जब्त किया गया. कोरेक्स की संख्या 100 शीशी जिसकी कुल कीमत 19500 रुपये है, साथ ही पिस्टल 7.65mm एवं 08 नग जिंदा कारतूस एवं पोच लाल रंग के कीमती 125000 रुपये की एवं 100 शीशी ओनरेक्स नशीली कफ सिरप की कीमत 19500 रुपये थी. कुल कीमत 144500 रुपये को जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया. आरोपी रिंकू सिंह पिता छोटेलाल सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी गिजवार चौकी पथरौला थाना मझौली के विरुध्द केस दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- सावधान! दाम में उछाल आते ही खेत से चोरी हो गई लहसुन, जानिए कहां हुई ये घटना?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close