MP New DGP: 3.5 साल में हुआ था सात बार तबादला, ऐसा रहा नए DGP कैलाश मकवाना का सफर

Who is Kailash Makwana: साल 1988 के बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी कैलाश मकवाना के नए DGP नियुक्त किए गए है. उनकी नियुक्ति की मंजूरी सीएम मोहन यादव ने अपने विदेश दौरे से ठीक पहले दी. 1 दिसंबर से कैलाश अपना पदभार संभालेंगे. आइए आपको नए DGP के बारे में थोड़ी और जानकारी देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मध्य प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश मकवाना को जानिए

Kailash Makwana MP New DGP: वरिष्ठ IPS अधिकारी कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नए DGP होंगे. वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना (Sudhir Saxena) 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. अब पुलिस विभाग (MP Police Department) का जिम्मा 1 दिसंबर से मकवाना संभालेंगे. कैलाश मकवाना 1988 बैच के IPS अफसर हैं. उनकी नियुक्ति 30 अगस्त 1988 को हुई थी. 

कैसा रहा शैक्षणिक सफर

कैलाश मकवाना ने बीई किया है. इसके अलावा एमटेक की भी पढ़ाई की है. कैलाश मकवाना की एक्स प्रोफाइल पर उन्होंने खुद के बारे में बताया है कि वे आईआईटी से एमटेक हैं. वर्ष 2022 में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक बनाया गया था. इस दौरान उन्होंने एक आईएएस और एक आईएफएस अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला भी दर्ज कराया था. 

तबादले से जुड़ी कहानी

कैलाश मकवाना का साढ़े तीन साल के अंदर सात बार तबादला हुआ था. कमलनाथ सरकार के दौरान एक साल में ही वे तीन बार इधर से उधर किए गए थे.

  • 2019 में 10 फरवरी-एडीजी इंटेलिजेंस, 1 अक्टूबर- एडीजी प्रशासन 
  • 2020 में 20 फरवरी-एडीजी नारकोटिक्स, 31 मार्च- एडीजी सीआईडी
  • 2021 में 1 दिसंबर-चेयरमैन मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन
  • 2022 में 31 मई -महानिदेशक लोकायुक्त संगठन, 2 दिसंबर- चेयरमैन मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन

ये भी पढ़ें :- CM के काफिले के सामने मासूम को लेकर बैठ गई रेप पीड़िता, बताया- आरोपी पीट रहा, बच्चे के साथ... 

Advertisement

नक्सल क्षेत्र में रह चुके हैं एसपी

दंतेवाड़ा, बस्तर, मंदसौर और बैतूल जैसे जिलों में कैलाश बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जिसके बाद उन्हें डीआईजी इंटेलिजेंस के पद पर नियुक्त किया गया था.  इसके बाद सीआईडी इंटेलीजेंस में एडीजी के पद पर भी वे काम कर चुके हैं. फिर उन्हें स्पेशल डीजी, सीआईडी बनाया गया था. मकवाना ने लोकायुक्त में डीजी बनने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. उन्होंने कई लंबित जांचों की फाइलें खोली और उन पर काम शुरू किया.

ये भी पढ़ें :- सीएम डॉ. मोहन यादव की 6 दिवसीय विदेश यात्रा शुरू, ऐसे मिलेगा MP को फायदा