इंदौर में पहली बार बनी व्हाइट टापिंग सड़क, इस तकनीक से अब डामर से मिलेगा छुटकारा

White Topping Road : इंदौर हर क्षेत्र में हर दिन नए-नए प्रयोग करके एमपी का मान देश में बढ़ा रहा है. अब पहली बार व्हाइट टापिंग सड़क बनाकर अन्य शहरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. जानें इस सड़क से क्या-क्या होंगे फायदे...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंदौर में पहली बार बनी व्हाइट टापिंग सड़क, इस तकनीक से अब डामर से मिलेगा छुटकारा

MP News Update In Hindi : मध्य प्रदेश के इंदौर में पहली बार डामर की सड़क के जगह व्हाइट टापिंग सड़क बनाने का काम शुरू किया गया. सोमवार को डेंटल कॉलेज चौराह से एबी रोड तक इसका शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया. इस बीच महापौर ने कहा कि "बहुत ही हर्ष का विषय है कि प्रदेश का पहला शहर और पहला नगर निगम इंदौर बन रहा है, जो प्रदेश में पहली बार व्हाइट टापिंग सड़क बनाने का काम शुरू किया. व्हाइट टॉपिंग विधि से इस सड़क को बनाने के लिए दीपावली के पूर्व इसका भूमि पूजन किया गया था. वहीं, दीपावली के बाद अब सोमवार को इसका कार्य शुरू कर दिया गया".

'सफल होगा ये मॉडल'

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि "शहर की वह सारी सड़के जो डामर की थी, जिस पर हर बार पेंच वर्क करना पड़ता था. मेंटेनेंस करना पड़ता था. यह वाला मॉडल सफल होगा, तो उस आधार पर शहर की सभी डामर की सड़कों को व्हाइट टापिंग तकनीक से रिप्लेस करेंगे,ताकि शहर की सड़कें अगले 20 से 50 साल तक मेंटेनेंस फ्री रहे".

Advertisement

ऐसा करने से यातायात नहीं होगा प्रभावित

व्हाइट टापिंग सीमेंट कंक्रीट तकनीक में मिलिंग मशीन की मदद से पुरानी डामर की सड़क की ऊपरी परत स्क्रेप कर कंक्रीट का मोटा लेप किया जाता है. इससे समय और संसाधनों की बचत होती है. व्हाइट टापिंग सीमेंट कंक्रीट तकनीक में एम-40 ग्रेड सीमेंट कांक्रीट में फाइबर बुरादा भी उपयोग किया जाता है. यह प्रदेश में पहली बार नई टेक्नोलॉजी से सड़क का पेंच वर्क होगा, जो कुछ ही घंटों में सड़क पर बिना यातायात अवरुद्ध किए ही प्रयोग की जा सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- World Toilet Day : इंदौर फिर बनाएगा 'रिकॉर्ड' से देश में अपनी अलग पहचान, काफी खास है 'जा के देखो' मुहिम

Advertisement

'फेस वाइज करेंगे ठीक' 

महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि "देश में और मध्य प्रदेश में इंदौर रोड कंस्ट्रक्शन के मामले में लगातार नवाचार करता है, जितनी भी हमारी सड़कें 10 प्रतिशत डामर की हैं,जो हर साल किसी ने किसी कारण से टूट जाती हैं, जिसके बाद उस पर पेच वर्क करना पड़ता है, हम सभी को फेस वाइज ठीक करेंगे."

ये भी पढ़ें- स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बिकने पर हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव बताएं, 'बच्चे नशेड़ी हो गए तो...'