Chandan Ki Chori: अनूपपुर जिले के भालूमांडा थाना क्षेत्र में देर रात अज्ञात चोरों ने सफेद चंदन (Chandan Ki Chori) के पेड़ों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर परिसर और कई घरों के बाड़ों में लगे चंदन के पेड़ों को काटकर फरार हो गए. सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. पीड़ितों ने तुरंत भालूमांडा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.
ग्रामीणों का क्या कहना है?
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि चंदन के पेड़ कीमती होने के कारण तस्करों की नजर हमेशा इन पर रहती है. इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है.
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कीमती वन संपदा की सुरक्षा के लिए क्या पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे गिरोहों के हौसले और बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें : Abhyudaya MP Growth Summit: ग्वालियर से अमित शाह ने दी MP को 2 लाख करोड़ की सौगातें; CM मोहन ने ये कहा
यह भी पढ़ें : New Year 2026: नए साल के जश्न को लेकर इंदौर पुलिस की चेतावनी; शहर में बिछेगा सुरक्षा का जाल
यह भी पढ़ें : Viral MMS: सावधान! विंध्य व्यापार मेला के बाथरूम में बना अश्लील वीडियो वायरल; FIR के बाद जांच शुरू
यह भी पढ़ें : Christmas 2025: क्रिसमस पर Santa Claus का सीक्रेट गिफ्ट मिला क्या? जानिए सांता क्लॉज की कहानी, कौन थे ये