MP में शिवराज के आदेश का कब होगा पालन? इस वजह से जूझ रहे हैं सोयाबीन किसान

MP soybean MSP: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकारों को सोयाबीन में 15 फीसदी नमी होने पर भी खरीदने का आदेश दिया है, लेकिन यहां के अफसर क्यों मना कर रहे हैं?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

MP soybean MSP: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में खरीफ सीजन की सोयाबीन की उपज की 25 साल बाद समर्थन मुल्य पर खऱीदी शुरू की गई. जिले के 1049 किसानों ने अपनी सोयाबीन समर्थन मुल्य पर खरीदी के लिए पंजीयन भी कराया. 25 अक्टूबर से दो खरीदी केंद्र पर खरीदी शुरू हुई, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड 12 फीसदी नमी पर किसानों की सोयाबीन खऱी नहीं उतर रही है. लिहाजा राज्य सरकारों को केंद्र ने सोयाबीन 15 प्रतिशत नमी होने पर भी खरीदने का आदेश दिया है, लेकिन इसे लेकर सूबे के अफसर खुद तक लिखित आदेश पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. जबकि इस वजह से किसान परेशान नजर आ रहे हैं.  

बता दें कि सरकार द्वारा सोयाबीन में कम से कम नमी का प्रतिशत 12 प्रतिशत तय किया गया, लेकिन किसानों की सोयाबीन में नमी 12 प्रतिशत से ऊपर यानी 13 से 15 प्रतिशत आ रही है. इस कारण कुछ किसान सोयाबीन में नमी दूर करने के उपाय कर रहे हैं, तो कई किसानों ने मजबूरी में मंडी में व्यापारियों को अपनी सोयाबीन नीलाम कर दी. किसान लगातार सरकार से सोयाबीन की नमी के मापदंड को शिथिल करने की मांग करते रहे हैं. 

Advertisement

सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत 

दो दिन पहले जिले के किसान सुनिल महाजन ने जनसुनवाई में और सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की इस बीच मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकारों को सोयाबीन की सरकारी खऱीदी 12 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत नमी होने पर खरीदने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद बुरहानपुर जिले के साथ साथ प्रदेश के हजारों सोयाबीन किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए, लेकिन बुधवार सुबह जब किसान अपनी सोयाबीन लेकर खऱीदी केंद्रों पर पहुंचे तो उन्हें निराशा हाथ लगी. किसानों का कहना है कि यहां के अफसर यह कहकर सोयाबीन की खरीदी नहीं कर रहे है कि उन्हें राज्य सरकार से कोई लिखित में आदेश नहीं आया है. लिहाजा वह सोयाबीन की खरीदी 12 प्रतिशत नमी के मापदंड पर ही खरीदेंगे. 

Advertisement

कब से हो रही है खरीदी? 

गौरतलब है कि समर्थन मुल्य पर सोयाबीन की खरीदी शुरू हुए 25 दिन बीत चुके हैं. 50 से अधिक पंजीकृत किसानों ने अपने सोयाबीन के नमूने खरीदी केंद्र पर चेक कराए, लेकिन उनके नमूनों में 12 प्रतिशत से अधिक नमी पाई गई. खरीदी केंद्र के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक दो खरीदी केंद्रों पर 4 किसानों की सोयाबीन मापदंड पर खऱी होने के चलते 58 क्विंटल सोयाबीन की खरीदी हुई है. 

Advertisement

किसानों ने सुनाया दुखड़ा

कृषि उपज मंडी रेणुका प्रांगण के सेंट्रल वेयर हाउस में बने खऱीदी केंद्र पर 11 प्रतिशत नमी आने के बाद अपनी सोयाबीन लेकर आए किसान ने बताया कि नमी को कम करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. सोयाबीन को फैला कर धूप में सुखाने के बाद उनका करीब 4 क्विंटल वजन कम हो गया. 

किसान सुनिल महाजन ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोयाबीन की समर्थन मुल्य पर खऱीदी 15 प्रतिशत नमी में करने के आदेश का स्वागत किया है. साथ ही राज्य सरकार से यह मांग की है कि अविलंब खरीदी केंद्र पर आदेश प्रसारित कर किसानों की सोयाबीन की समर्थन मुल्य पर खऱीदी शुरू करना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि जिन पंजीकृत किसानों ने मंडी में व्यापारियों को कम दाम में सोयाबीन बेची है उन्हें भी भावांतर का लाभ मिलना चाहिए. 

कांग्रेस ने किया स्वागत

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हेमंत पाटील ने भी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सोयाबीन की समर्थन मुल्य पर खऱीदी के लिए नमी के मापदंड को 12 प्रतिशत बढाकर 15 प्रतिशत करने के आदेश का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने मोहन यादव सरकार से सभी जिलों में जल्द से जल्द इस आदेश को प्रसारित करने की मांग की ताकि किसानों को उनकी सोयाबीन का उचित दाम मिल सके. 

उन्होने कहा अगर राज्य सरकार सोयाबीन के समर्थन मुल्य पर खऱीदी के लिए नमी के प्रतिशत को 12 से बढाकर 15 करने का आदेश नहीं प्रसारित करती है तो जिला कांग्रेस कमेटी किसानों को उनका हक दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करेंगी. 

यह भी पढ़ें- सिंधिया की पत्नी को खूब पसंद आया MP का ये म्यूजियम, कहा- "मैं बार-बार आऊंगी!"