Khazana : जमीन पर नहीं मिला खजाना, तो दोस्त को मार दी गोली, जुए के खेल से जुड़ा है केस

Khazana News : खजाना जमीन पर नहीं मिलने पर आरोपी ने अपने दोस्त को गोली मार दी. बता दें, आरोपी हाल में ही जेल से छूटकर आया था. वह जेल जाने से पहले जुए के पैसे जमीन में दबा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जमीन पर नहीं मिला खजाना, तो दोस्त को मार दी गोली, जुए के खेल से जुड़ा है केस.

MP Crime News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जुए के पैसे के कथित लेनदेन को लेकर दोस्तों ने ही अपने चौथे दोस्त को गोली मार दी. आरोपी हाल में ही जेल से छूटकर आया था. वह जेल जाने से पहले जुए के पैसे जमीन में गाढ़ गया था. दोस्तों से उसका इन्हीं पैसों को लेकर विवाद हुआ और उसने कट्टे से गोली मार दी. गले में गोली से घायल युवक गौरव बाथम उर्फ सनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी शिकायत पर छोटू बैस सूरज और सौरभ के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

घायल युवक गौरव बाथम उर्फ सनी के गले में गोली लगी है. पीड़ित की हालात गंभीर है. इस मामले के बाद घटना स्थल पर हड़कंप मच गया. घटना को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है.

जेल से आया तो नहीं मिले खजाना 

 बताया गया कि पिछले दिनों पुलिस ने जुआ खेलते हुए सनी उर्फ गौरव को पकड़ा था. सनी ने पुलिस से पैसे बचाने के लिए उन्हें वहीं, मिट्टी में दबा दिया था. लेकिन जब वह पुलिस गिरफ्तारी से छूटकर आया तो उसे पैसे वहां नहीं मिले. इसी को लेकर इन दोस्तों में विवाद हो गया. छोटू बैस ने सौरभ और सूरज के साथ आकर सनी को घर से बाहर बुलाया और उसे गोली मार दी. इसके साथ ही उसकी टमटम गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश  शुरू कर दी. सूत्रों कि मानें तो जल्द खाकी आरोपी को अपने गिरफ्त में ले लेगी.

ये भी पढ़ें- हे महाकाल! आपके ही दर पर लूटा जा रहा है भक्तों को, मंदिर सफाई और दर्शन व्यवस्था प्रभारी गिरफ्तार

Advertisement

ये भी पढ़ें- नशा, सोशल मीडिया... युवा पीढ़ी के लिए क्या बोले सीएम साय? आदिवासी समाज को दी ये सौगात

Advertisement

Topics mentioned in this article