Nautapa से पहले यहां RI के दिमाग का चढ़ा पारा, तमतमाए साहब ने आरक्षक का मोबाइल ही पटक दिया, अब...

Nautapa 2025 : RI का नौतपा से पहले पारा इतना बढ़ गया कि उन्होंने आरक्षक का मोबाइल फोन पटक कर फोड़ दिया. अब ये मामला एसपी ऑफिस पहुंच गया है. जानें पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RI का नौतपा से पहले पारा हो गया हाई, फोड़ दिया आरक्षक का मोबाइल.

Nautapa 2025 : नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो रही है. लेकिन मैहर जिले में एक आरआई का पारा एक दिन पहले इतना हाई हो गया कि आरक्षक का मोबाइल फोन पटक कर फोड़ दिया. दरअसल, मैहर जिले में पदस्थ रक्षित निरीक्षक के द्वारा गुंडागर्दी किए जाने का एक मामला सामने आया है. रक्षित निरीक्षक ने एक आरक्षक का मोबाइल छुड़ाकर जमीन में पटक दिया. आरआई ने ऐसा क्यों किया? फिलहाल आरक्षक को भी पता नहीं है, वही इस मामले की शिकायत मैहर कोतवाली में दर्ज कराई गई. आरक्षक ने आरआई के विरुद्ध आवेदन देकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

बताया जाता है कि पुलिस लाइन में  पदस्थ आरक्षक विष्णु प्रभाकर ने बीते 21 मई को कोतवाली थाने में आवेदन देकर बताया है कि उसका मोबाइल वीवो कंपनी का था, जिसे आरआई नृपेन्द्र सिंह ने अचानक से छुड़ा लिया और जमीन में पटक कर तोड़ दिया, जिस वक्त घटना हुई पुलिस लाइन के तमाम आरक्षक मौजूद थे. आरआई की करतूत से काफी आक्रोश है.

Advertisement

क्या थाने में दर्ज होगा मुकदमा

मैहर के रक्षित निरीक्षक के द्वारा मोबाइल तोड़े जाने की घटना के संबंध में आरक्षक ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस आरक्षक के आवेदन पर कोई प्रकरण कायम करेगी. कहा जाता है कि पूरे घटनाक्रम के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने आरआई से चर्चा की है. हालांकि, अभी तक कोई प्रकरण काम नहीं किया गया.                          

Advertisement

रक्षित निरीक्षक ने दी सफाई                       

मैहर जिले में पदस्थ रक्षित निरीक्षक नृपेन्द्र सिंह ने अपनी सफाई में बताया की आरक्षक 140 विष्णु प्रभाकर एक दिन की छुट्टी मांग रहा था, मेरे द्वारा उनकी ड्यूटी जिस प्वाइंट मे लगी थी. वहां वह मौजूद नहीं थे, और फिर से छुट्टी मांग रहे थे. मैने लिखित आवेदन मांगा तो उन्होंने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल लगा दी. मै बार-बार कहता रहा की मुझसे आप बात करो लेकिन वो लगातार वीडियो कॉल लगाकर पत्नी से बात कराना चाह रहे थे. मैं नहीं किया बात.

Advertisement

इस दौरान उनका फोन उनके हाथ से छूट गया और टूट गया. वावजूद इसके मैने बोला कि परेशान मत हो मैं फोन बनवा दूंगा. उन्होंने मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाकर शिकायत कर दी. पहले भी आरक्षक विष्णु प्रभाकर बिना वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किए अपने ड्यूटी से नदारद रहते हैं. कई बार हिदायत भी दी गई. लेकिन आदत में सुधार नहीं है. यह जानकारी कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को भी हमने दी.     

ये भी पढ़ें-  Monsoon 2025: केरल में मानसून की दस्तक, 16 साल में सबसे जल्दी; 8 दिन पहले पहुंचे बादल, IMD का अलर्ट जारी                    

एसपी ने जांच कर मांगा प्रतिवेदन                  

एनडीटीवी से बात करते हुए मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने जांच टीम गठित कर दी है और मामले मे जांच प्रतिवेदन मांगा है और जल्द ही इस मामले में प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में Waqf Board को हाईकोर्ट से मिली बड़ी जीत, अध्यक्ष सनवर पटेल बोले अब जमकर होगी कमाई

Topics mentioned in this article