MP Weather: मध्य प्रदेश के इन जिलों के लिए मौसम विभाग का Orange Alert, बारिश और ओले गिरने की जताई संभावना

Madhya Pradesh Weather News: एमपी में मौसम बहुत तेजी से अपना रुख बदल रहा है. मौसम विभाग ने अंदेशा जताई है कि मध्य प्रदेश में आज और कल बारिश और ओले गिर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं किन जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Madhya Pradesh Weather: एमपी में दो दिनों तक बारिश और ओले गिरने की संभावना

Rain in MP: पूरे देश में बढ़ते ठंड के बीच मौसम तेजी से करवट ले रही है. बारिश और ओले (Rain and Hail) गिरने की खबर अलग-अलग जगहों से सामने आ रही है. इस बीच, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए भी मौसम विभाग ने दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. संभावना जताई गई है कि आज और कल, यानी शुक्रवार और शनिवार को कई जिलों में बारिश के साथ ओले बरस सकते हैं. आइए आपको विभाग द्वारा जारी अलर्ट के आधार पर बताते हैं कि किन जिलों में बारिश की संभावना है. 

दो दिनों तक पूरे प्रदेश में बदला रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा. प्रदेश के पांढुर्णा, बड़वानी, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा और सागर में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार जताए गए हैं. इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

इस वजह से बिगड़ेगा मौसम

एमपी में मौसम की अचानक करवट लेने की जानकारी मौसम विभाग ने जारी की है. प्रदेश में बारिश और ओले के लिए विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम को कारण बताया है. इसका दो दिनों तक असर रहेगा, जिसके चलते मौसम बदला रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- ट्रेन के पहिए के पास दिखा युवक का पैर... चेक किया तो रेलवे कर्मचारियों के उड़ गए होश, Video

Advertisement

कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं

मौसम विभाग की मानें, तो भोपाल, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़,मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और निवाड़ी जिलों में कहीं -कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 

ये भी पढ़ें :- Manmohan Singh: 'आर्थिक सुधारों के नायक' के निधन पर गौतम अदाणी ने जताया शोक, कहा-मनमोहन सिंह का जीवन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला

Topics mentioned in this article