Weather: MP में सूरज के तीखे तेवर के साथ आंधी-बारिश ! 11 जिलों में गिरेगा पानी, इन इलाकों में 44 डिग्री के पार पहुंचा पारा

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ आंधी चल रही है, जबकि कुछ इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां रविवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. वहीं उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बुरा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Storm & Rain Alert-Heatwaves: देश के 18 जिलों में मानसून की एंट्री (Monsoon 2025) के बाद मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. हालांकि कई जिलों में सूरज के तीखे तेवर भी देखने को मिल रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि राजधानी भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत बाकी जिलों में गर्मी का असर रहेगा. 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

सोमवार, 9 जून को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही आंधी चलने का अलर्ट जारी किया किया है.  

44 डिग्री के पार पहुंचा मध्य प्रदेश में पारा

बता दें कि मध्य प्रदेश में रविवार को दिन का तापमान ​44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. छतरपर के नौगांव में तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं टीकमगढ़ में पारा 43.7 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो-शिवपुरी में 43.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, शिवपुरी-सागर में 43 डिग्री सेल्सियस, सतना में 42.7 डिग्री  सेल्सियस, दमोह में 42.5 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 42.4 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर-जबलपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, सीधी में 42 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 41.6 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 41.4 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 41.2 डिग्री सेल्सियस, मलाजखंड में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. 

इसके अलावा मंडला में 40.5 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में 40.4 डिग्री सेल्सियस, सिवनी-रतलाम में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़े: MP: फिर अनोखे अंदाज में दिखे कलेक्टर आदित्य, 65 KM साइकिल चलाकर पहुंचे सोनाखेड़ी, किया श्रमदान

Topics mentioned in this article