WEATHER TODAY: मॉडरेट टू इंटेंस रेन एक्टिविटी की शुरुआत, मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कुछ जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 15 सितंबर को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी का जो पश्चिमी उत्तर एरिया है, वहां पर लो प्रेशर एरिया एक्टिव है, उसी के चलते मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों जैसे मंडला, बालाघाट, डिंडोरी,अनूपपुर, शहडोल में कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
WEATHER TODAY: मॉडरेट टू इंटेंस रेन एक्टिविटी की शुरुआत, मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कुछ जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल:

मौसम विभाग ने 15 सितंबर को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी का जो पश्चिमी उत्तर एरिया है, वहां पर लो प्रेशर एरिया एक्टिव है, उसी के चलते मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों जैसे मंडला, बालाघाट, डिंडोरी,अनूपपुर, शहडोल में कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई. वहीं  कुछ हिस्सों में 12 सेंटीमीटर तक की अति भारी वर्षा दर्ज की गई.

सिस्टम और स्ट्रांग हुआ

मौसम विभाग का कहना है कि सिस्टम और स्ट्रांग हो चुका है और निम्न दाब क्षेत्र में परिवर्तित होकर उत्तरी उड़ीसा के पास सक्रिय हो रहा है. जिसकी वजह से उड़ीसा, छत्तीसगढ़, दक्षिण - पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में मॉडरेट टू इंटेंस रेन की एक्टिविटी लगातार देखने को मिलेगी. इसी के चलते विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए कई जगह ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : सिंधिया ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर नाम लिए बिना राहुल गांधी पर साधा निशाना

पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई वर्षा 

पूर्वी मध्य प्रदेश खजुराहो (छतरपुर) 13 सेमी, मबई (मंडला) 12 सेमी, ओरछा (निवाड़ी) 9 सेमी, निवाड़ी शहर 7 सेमी, अमरपुर डिंडौरी) 7 सेमी, चन्त्रोड़ी (शहडोल) 7 सेमी, वेंकटनगर -(अनूपपुर ) 7 सेमी, अनूपपुर शहर 6 सेमी, पाली (उमरिया ) 6 सेमी, कोतमा (अनूपपुर) 5 सेमी, बिजुरी (अनूपपुर) 5 सेमी, शाहनगर (पन्ना) 5 सेमी, कटनी शहर 5 सेमी, जयसिंह नगर (शहडोल) 5 सेमी और पुष्पराजगढ़ ( अनूपपुर) में 4 सेमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश में भितरवार ( ग्वालियर) 6 सेमी, बड़ौद (आगर) 6 सेमी, मल्हारगढ़ मंदसौर 5 सेमी और जीरापुर (राजगढ़) में 4 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई.

Advertisement

इन जिलों में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान

बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा/पेंच, उमरिया/बांधवगढ़ और कटनी में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. साथ ही दमोह, विदिशा/उदयगिरि, बैतूल, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, जबलपुर/भेड़ाघाट/ में भी बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. शहडोल, डिंडोरी, मंडला/कान्हा और नरसिंहपुर;  रायसेन/सांची/भीमबेटका, पन्ना/टीआर, सतना/मैहर, सीधी/संजय दुबरी नेशनल पार्क, अनूपपुर/अमरकंटक, सागर, बाणसागर बांध, गुना और हरदा में बिजली के साथ मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, अशोकनगर में हल्की बारिश और खंडवा, छतरपुर, रीवा, सिंगरौली में सुबह के समय बारिश होने की संभावना हैं.

Advertisement

यहां के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने रीवा सिंगरौली, सीधी, सतना, अन्नपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, शिवपुरी,ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना तथा श्योपुर कलां जिले में बिजली की चमक और बदल की गड़गड़ाहट के साथ येलो अलर्ट जारी किया हैं तो वहीं कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर तथा गुना जिले में कही कही गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा के साथ येलो अलर्ट जारी किया हैं.

प्रदेश के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट

भोपाल, विदिशा सीहोर, रामसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, श्योपुर कला, इंदौर, देवास, आगर, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा तथा सागर जिले में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ भारी से आतिभारी वर्षा हो सकती है. इसलिए यहां के लिएऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
 

यह भी पढ़ें : MP सरकार उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू LPG सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराएगी