Weather News : मध्य प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, शुरू हुआ तेज हवाओं का दौर

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, प्रदेश में दिन में तापमान बढ़ने की वजह उत्तरी भारत वेस्टर्न डिस्टरबेंस का एक एक्टिव होना है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में ठंडी हवाएं नहीं आ पा रही हैं. वहीं15 नवम्बर के बाद से तेज ठंड का दौर शुरू होगा. क्योंकि बंगाल की खाड़ी में एक नया मौसम में एक नया मौसम तंत्र सक्रिय होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Madhya Pradesh Weather Report: मध्य प्रदेश में दिवाली (Diwali) के बाद मौसम में बदलाव और सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. फिलहाल प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक दिन और गर्मी रहेगी. भोपाल में दिन का पारा 29.4 डिग्री तक कम हुआ है और रात में भी पारा 15-14 डिग्री के बीच चल रहा है. प्रदेश में सोमवार से तापमान में बदलाव आया हैं. ठंडी हवाओं ने प्रदेश में दस्तक दी है, जिसके वजह से तापमान में कमी हुई और गुलाबी ठंड महसूस हुई. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, प्रदेश में दिन में तापमान बढ़ने की वजह उत्तरी भारत वेस्टर्न डिस्टरबेंस का एक एक्टिव होना है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में ठंडी हवाएं नहीं आ पा रही हैं. वहीं15 नवम्बर के बाद से तेज ठंड का दौर शुरू होगा. क्योंकि बंगाल की खाड़ी में एक नया मौसम में एक नया मौसम तंत्र सक्रिय होने वाला है, जिसके कारण वातावरण में नमी बढ़ेगी.

नवंबर आखिरी सप्ताह से होगी तेज सर्दी की शुरुआत

मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह से मध्य प्रदेश में तेज सर्दी की शुरुआत होगी. फिलहाल तो राजधानी भोपाल सहित अन्य जिलों में एक-दो दिन और गर्मी का असर रहेगा. सोमवार को खंडवा (Khandwa) में 33.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया, जबकि भोपाल, सतना (Satna), शिवपुरी (Shivpuri) में 30 डिग्री या इससे अधिक पारा रहा.

Advertisement

इन जिलों में लुढ़का पारा

12.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थान रहा.जबकि 12.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राजगढ़ सबसे ठंडा जिला बना. दतिया में 12.7, ग्वालियर में 12.6, रायसेन में 13.2, बैतूल में 13.2, गुना में 13.7, उज्जैन में 13.8, मलाजखंड में 13.7, नौगांव में 13.3, छिंदवाड़ा में 14.3, भोपाल में 14.6, इंदौर में 17.4 और जबलपुर में 15 डिग्री सेल्सियस  तापमान देखने को मिला.

Advertisement

अधिकतम तापमान

अधिकतम तापमान की बात की जाए तो मंडला में 32.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. नरसिंहपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, रतलाम में 32 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में 31.3 डिग्री सेल्सियस , भोपाल जिले में 29.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 28.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 29.1 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में 29.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. प्रमुख बड़े शहरों का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंचने से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी ठंड का एहसास होने लगा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP News: बुंदेलखंड में आज भी दीपावली के दूसरे दिन मौनिया और दिवारी नृत्य की परंपरा है कायम