MP Weather: गरज के साथ बरसे ओले! मौसम विभाग का ये है एमपी के लिए अगले तीन दिन का अनुमान

Hail in Madhya Pradesh: एमपी में ठंड के बीच शुक्रवार को ओले पड़े. कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मौसम का हाल बताया है. आइए आपको बताते हैं किस जिले में बारिश होगी और कहां ओले गिरने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Madhya Pradesh Weather: एमपी में बारिश जारी

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में लोगों को ठंड के मौसम का पहला मावठा (Hail) देखने को मिला. शुक्रवार को भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे. आगे भी मौसम अपना मिजाज ऐसा ही रखने वाला है. मौसम विभाग (Weather Department) की मानें, तो आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं किस जिले में कैसा मौसम रहेगा.

मैहर में तेज बारिश जारी

28 दिसंबर को एमपी में मौसम का हाल

मौसम विभाग से जारी अनुमान की मानें, तो 28 दिसंबर को एमपी के कई जिलों में ओले, बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने इसके कारण को बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है. वहीं, हवा का असर भी है. 

ऐसा रहेगा अगले तीन दिनों तक मौसम

मौसम विभाग, भोपाल की मानें, तो 28 दिसंबर को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ओले-बारिश का अलर्ट है. भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में हल्की बारिश और आंधी चल सकती है. 

अगले दिन, 29 दिसंबर को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Indore UPI Ban: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में यूपीआई पेमेंट 'बैन'...ऑनलाइन फ्रॉड से कारोबारी परेशान

वहीं, 30 दिसंबर तक तापमान में थोड़ा गिरावट देखने को मिलेगा और भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा.

ये भी पढ़ें :- सभी रैन बसेरों में मिलेगी राम-रोटी, CM मोहन देर रात जरूरतमंदों के बीच पहुंचे, रैन बसेरों में बांटे कंबल

Advertisement
Topics mentioned in this article