Weather Alert: भारी बारिश का कहर जारी, SDRF ने रेस्क्यू कर छात्रावास से बाहर निकाला कई लड़कियों को

Heavy Rains in MP: एमपी के कई इलाकों में पिछले 38 घंटे बहुत भारी रहे हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. टीकमगढ़ में एक छात्रावास से छात्राओं को SDRF की टीम ने रेस्क्यू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बारिश के कारण छात्रावास में फंस गई थी कई छात्राएं

Heavy Rains in Tikamgarh: मॉनसून (Monsoon) के दस्तक के साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश का कहर जारी है. एमपी के कई जिलों में लगातार बारिश होने के कारण जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. टीमकगढ़ (Tikamgarh) और गुना (Guna) की अगर बात करें, तो टीकमगढ़ में भारी और तेज बारिश के कारण एक छात्रावास में पानी भर गया था. इसके बाद यहां SDRF की टीम पहुंची और छात्राओं का रेस्क्यू किया. गुना में बारिश के कारण हाल ही में डाली गई एबी रोड की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई.

नीचले इलाकों में भरा पानी

टीकमगढ़ में छात्रावास में भरा पानी

टीकमगढ़ जिले में लगातार 24 घंटे से हो रही तेज बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. रात-दिन से हो रही लगातार बारिश से जहां शहर और निचली बस्तियों में पानी भर गया है, तो सरकारी हरिजन आदिवासी गर्ल्स छात्रावास में पानी भरने से हालात बेकाबू हो गए और इसमें रहने वाली लड़कियों के लिए यह बारिश आफत बनकर आई. शहर के आदिमजाति कल्याण विभाग के छात्रावास में रात में ही तेज बारिश के चलते काफी पानी भर गया, जिससे बच्चों में हड़कंप मच गया और इसकी खबर प्रबंधन ने जिला प्रशासन को दी. एसडीएम ने इन बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को भेजा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ ! किताबें खुद कह रही हैं- साहब मैं तो नकली हूं, असली कहीं और...

Advertisement

भारी बारिश से दहशत में लोग

गुना जिले में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात हुई तेज मूसलाधार बारिश ने शहर को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया. रातभर हुई भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए, जिससे निचली बस्तियों में पानी घुस गया और सड़कों पर दो से तीन फुट तक पानी बहता रहा. शहर की सड़कों से लेकर कॉलोनियों और घरों तक पानी भर गया. तलघरों में संचालित दुकानों में पानी भर गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बच्चों को मिले लैपटॉप के पैसे, लेकिन...' रीवा सांसद के बयान से मचा बवाल, जानें - पूरा मामला

Topics mentioned in this article