Watchman Murder: मामूली विवाद में चौकीदार को खेत मालिक ने कार से रौंदा, हत्या का मामला दर्ज

Murder in Harda: हरदा जिले में एक चौकीदार को खेत मालिक ने अपनी कार से रौंद दिया. मामला मामूली सी बात को लेकर बढ़ा. पुलिस ने आरोपी खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने चौकीदार की हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार (आरोपी अनिल जाट)

Murder Case in Harda: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा दिले में एक चौकीदार के हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, खेत में सिंचाई की मोटर जलने को लेकर हुए विवाद के चलते खेत मालिक ने चौकीदार को अपने चार पहिया वाहन से रौंद दिया. घायल चौकीदार को जब इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी अनिल जाट को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को मिली सफलता

हरदा जिले के टिमरनी थाने की करताना चौकी अंतर्गत हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने में करताना पुलिस को सफलता मिल गई है. बीती रात विक्रम को घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद विक्रम को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र ललित केवट ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने अनिल जाट के खेत में सिचाई का ठेका लिया था.

क्या है पूरा मामला?

बीती रात अनिल ओर उसके पिता विक्रम केवट के बीच सिचाई की मोटर जलने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि अनिल ने विक्रम को जान से मारने की नीयत से अपनी गाड़ी चढ़ा दी और विक्रम को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद घायल विक्रम को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें :- Illegal Migrants: सपना शर्मा बन गई सनाया नूर! दुर्ग से अवैध बांग्लादेशी दो महिलाएं गिरफ्तार

चंद घंटे में ही आरोपी गिरफ्तार

ललित केवट की शिकायत पर पुलिस ने 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया और आरोपी की तलाशी के लिए टीमें रवाना की. घटना के कुछ ही घंटों में ही ग्राम नानदरा निवासी अनिल जाट को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- जबलपुर में फर्जी डॉक्यूमेंट से MBBS कर युवक बन गया डॉक्टर, रेलवे अधिकारी की मां की मौत से खुला राज

Topics mentioned in this article