मप्र: बांधवगढ़ से सटे गांव में बाघ का ग्रामीणों पर हमला, घर के अंदर खटिए पर बैठा, देखें वायरल वीड‍ियो

MP News: उमरिया जिले के बेल्दी गांव में जंगल से भटककर पहुंचे एक बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया और एक घर में डेरा जमा लिया. घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है. वन विभाग की टीम बाघ को सुरक्षित जंगल में भेजने में जुटी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News: उमरिया जिले के बेल्दी गांव में जंगल से भटककर पहुंचे एक बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया और एक घर में डेरा जमा लिया. घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है. वन विभाग की टीम बाघ को सुरक्षित जंगल में भेजने में जुटी है. मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले से एक बेहद चौंकाने और डराने वाली घटना सामने आई है, जहां जंगल छोड़कर एक बाघ सीधे गांव में घुस आया और एक ग्रामीण के घर में ही डेरा जमा लिया. बाघ के इस अप्रत्याशित मूवमेंट से पूरे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया है. यह मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बेल्दी का बताया जा रहा है. 

जानकारी के अनुसार, जंगल में शिकार की तलाश करते हुए बाघ गांव की सीमा तक पहुंच गया. इसी दौरान उसका सामना एक ग्रामीण से हो गया, जिस पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

ग्रामीण पर हमला करने के बाद बाघ गांव के भीतर ही एक मकान में घुस गया और वहीं पलंग पर बैठ गया. घर के अंदर बाघ को देख ग्रामीणों में डर का माहौल और गहरा हो गया. कई परिवारों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए, वहीं कुछ लोग गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए. बच्चों और बुजुर्गों को घरों से बाहर निकलने से मना किया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का पार्क प्रबंधन हरकत में आया. वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया. ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे बाघ के मूवमेंट वाले क्षेत्र में न जाएं और किसी भी तरह की अफवाह से बचें.

Advertisement

इस पूरे मामले पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पी के वर्मा ने बताया कि बफर एरिया में बाघों का विचरण सामान्य बात है. हाल ही में उमरिया के ग्रामीण इलाकों में एक बाघिन का मूवमेंट भी देखा गया था. उन्होंने बताया कि जब ग्रामीण एकत्रित हुए तो बाघ एक घर के अंदर चला गया. सूचना मिलने के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम को भेजा गया है और बाघ को सुरक्षित तरीके से घर से बाहर निकालकर वापस जंगल में छोड़ा जाएगा. वन विभाग की टीम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और गांव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.