Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 (Waqf Amendment Bill 2025) लोकसभा में पारित हो चुका है. इस विधेयक को 288 के मुकाबले 232 मतों से सदन की मंजूरी मिल गई. इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने के लिए सदन की बैठक रात लगभग दो बजे तक चली. इसके अलावा, मुसलमान वक्फ अधिनियम, 1923 का निरसन करने वाला मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 भी सदन में ध्वनि मत से पारित हो गया. संसद भवन में बुधवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया गया था. इस विधेयक को लेकर इंदौर में मुस्लिम समुदाय में जश्न का माहौल देखा गया. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने इस अवसर पर मुस्लिम समाज के प्रमुख व्यक्तियों से मुलाकात की और बिल के पेश होने पर एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दीं.
भोपाल में ऐसे मनाया जश्न
मुस्लिम समुदाय ने क्या कहा?
इस दौरान, मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध जनों ने एकमत होकर कहा कि इस बिल से उन्हें लाभ होगा और साथ ही वक्फ बोर्ड में हो रही धांधलियों पर भी रोक लगेगी. इससे गरीबों और मजलूमों का भला हो सकेगा. भारतीय जनता पार्टी गरीबों के हित में काम कर रही है.
Wakf Amendment Bill: लोकसभा में पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, जानिए पक्ष-विपक्ष के वोट, ये रहा Video
उन्होंने कहा कि नए बिल में सरकार ने बहुत गहन अध्ययन के बाद नियमों में सुधार किया है, जो मुस्लिम समाज के लिए फायदेमंद साबित होंगे. शेख असलम के अनुसार, पहले वक्फ की संपत्तियों का गलत तरीके से उपयोग किया जाता था, लेकिन अब नए संशोधन के बाद, यह संपत्तियां समाज के हित में ही उपयोग की जाएंगी. वक्फ बिल में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिनसे मुसलमानों को विशेष लाभ मिलेगा, लेकिन इसका पूरा विवरण अब तक सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : ऊपर वाला सब देख रहा है! भोपाल में अब CCTV से होगी 'भिखारियों' की निगरानी, भीख लेने-देने पर होगा एक्शन
यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025 Day 6: छठवें दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां
यह भी पढ़ें : 'घर से बाहर निकले तो जीवन समाप्त...' MP के पूर्व गृहमंत्री को मिली धमकी, जानिए कौन हैं हिम्मत कोठारी?
यह भी पढ़ें : CG Politics: महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उठाए कई सवाल, ED की Raid को लेकर यह कहा