भोपाल में 'दंडवत' होकर गुहार लगा रहे हैं 'शिक्षक', पूछा- कब तक वेटिंग में रहेंगे हम

Bhopal Waiting Teachers Protest: मध्य प्रदेश के भोपाल में वर्ग एक  के वेटिंग शिक्षकों ने पदवृद्धि की मांग को लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लोक शिक्षण संचालनालय तक दंडवत यात्रा की. जानें क्या है इनकी मांग...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhopal Waiting Teachers Protest: मध्य प्रदेश के भोपाल में वर्ग एक  के वेटिंग शिक्षकों ने पदवृद्धि की मांग को लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लोक शिक्षण संचालनालय तक दंडवत यात्रा की. इनकी मांग है कि वर्ग-1 के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक 2023 में 20 हज़ार पदों की वृद्धि की जाए.  

अलग अलग जिलों से भोपाल पहुंचे शिक्षक दंडवत यात्रा करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय पहुंचे. वेटिंग शिक्षकों ने कहा बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा दी लेकिन भर्ती सिर्फ 3 हज़ार पदों पर हुई. वर्ग 1 के रोस्टर में 45 फीसदी पद बैकलॉग के हैं. फ्रेश पदों की संख्या कम है इसलिए 20 हज़ार पदों की वृद्धि की जाए. 

‘हर बार सिर्फ आश्वासन मिला'

अभ्यर्थियों ने कहा कि हमने कई बार प्रदर्शन किया लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला. इसलिए दंडवत यात्रा करते हुए जा रहे हैं ताकि सरकार हमारी बात सुन ले. प्रदर्शन में शामिल महिला ने कहा कि हमें लाडली बहन योजना के तहत पैसे नहीं बल्कि रोजगार चाहिए. 

‘अच्छे अंक लाने के बावजूद अभ्यर्थियों का चयन नहीं'

उनका आरोप है कि अच्छे अंक लाने के बावजूद अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पा रहा है जिससे हमारे सामने आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उनका कहना है कि बड़ी संख्या में पद खाली होने के बावजूद उन्हें भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरा नहीं जा रहा है. जिन 3000 पदों पर सरकार ने भर्ती दी पता चला कि वह भी 2018 के पद... हमने 2023 में परीक्षा दी थी लेकिन 2 साल खत्म होने के कगार पर है अब तक नियुक्ति का कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- 25 लाख के इनामी कुख्यात नक्सल प्रभाकर की गिरफ्तारी की पुष्टि, कांकेर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

Topics mentioned in this article