Vyapam Case CBI court Trial: ग्वालियर जिले में फर्जी तरीके से पीएमटी पास करने के मामले में FIR होने के लगभग 10 साल बाद इस मामले में अब सीबीआई ट्रायल कोर्ट में आरोप तय होंगे. साल 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए थे, इसके बाद एसआईटी से केस सीबीआई को ट्रांसफर हो गया था.
ये भी पढ़ें-सीएम मोहन ने आज बुलाई है सर्वदलीय बैठक, एमपी में 27 ओबीसी आरक्षण पर निकलेगा हल?
प्रधान जिला न्यायाधीश के आदेश से केस विशेष ट्रायल कोर्ट सीबीआई पहुंचा.
गौरतलब है जुलाई 2015 में सीबीआई ने व्यापम मामले मे केस दर्ज किया था और 5 दिसंबर 2020 को कोर्ट में चालान पेश किया गया, लेकिन 3 जुलाई 2025 को सीबीआई के मजिस्ट्रेट कोर्ट से केस कमिट हुआ और 26 जुलाई को प्रधान जिला न्यायाधीश के आदेश से केस विशेष ट्रायल कोर्ट सीबीआई पहुंचा.
आरोपियों में कांग्रेस विधायक के बेटे समेत 9 से ज्यादा डॉक्टर के नाम शामिल
व्यापम केस में प्रमुख आरोपियों में MLA फुंदेलाल के बेटे अमितेश, ग्वालियर नगर निगम अधिकारी अतिबल के बेटे अरुण समेत 9 से ज्यादा डॉक्टर शामिल है. इनमें स्वाति सिंह, विजय सिंह, उमेश बघेल, अभिषेक सचान, संजय वर्मा, सुधीर सिंह, उदय प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार, हितेंद्र यादव, दीपक व राहुल यादव (दोनों पुत्र कप्तान सिंह) के नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें-'राइट ब्रदर्स से पहले था पुष्पक विमान', 'पहले अंतरिक्ष यात्री थे हनुमान', केंद्रीय मंत्री के बयानों से मचा घमासान
व्यापम केस में शामिल रहे कई आरोपी डाक्टर्स की अब तक हो चुकी है मौत
उल्लेखनीय है आरोपियों में शामिल अधिकांश डॉक्टर उत्तर प्रदेश से हैं. अधिकांश पर मिडिलमैन होने और कुछ सॉल्वर होना बताए गए हैं. मामले में आरोपी क्रमशः डा. प्रेमलाल अहाके, डा. विशाल वर्मा, डा. गौरव गुप्ता, डा. गब्बर सिंह, डा. काशीराम वर्मा, डा. लालाराम जाटव, डा. मोहन लाल कुदरा, डा.नरदेव गंगवार की मौत हो चुकी है.