Vote Chori Row: टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइंस रोड पर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक के बंगले के पास 52 वोटर आईडी कॉर्ड कचड़े में पाए गए है. इसमें से कुछ कार्ड जले हुए मिले. इसकी शिकायत टीकमगढ सांसद के प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी ने कलेक्टर से की और इसे गम्भीर मामला बताया. यह कार्ड स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ सन्तोष अंबेडकर (बाबू) के कमरे से सड़क पर फेके गए थे. वोटर आईडी को ऐसे फेंकना अपराध की श्रेणी में आता है. इस पर कार्यवाही होनी चाहिए. इस बारे में विवेक चतुर्वेदी द्वारा कलेक्टर सहित मुख्य चुनाव अधिकारी भोपाल को भी शिकायत भेजी गई है.
क्या है मामला?
सांसद के प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी का कहना है कि "जब वह रात में घूमने निकले तो यह मंत्री के बंगले के पास में बने अंबेडकर बाबू के आवास के सामने यह पड़े मिले, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी मिल गया है. वीडियो में कोई महिला इनके आवास से सड़क पर कुछ फेंकती दिखाई दे रही है. वहीं इस सम्बंध में तहसीलदार ने कहा सभी वोटर आईडी कार्डों को जप्त कर लिया गया और इसकी जांच जारी है. जिसने भी यह अपराध किया होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
जहां पूरे देश मे फर्जी वोटर और फर्जी वोटर आईडी कार्डों को लेकर राजनीति गर्म है ऐसे में 52 वोटर आईडी कार्ड का खुले में मिलना एक गम्भीर मामला नजर आता है. यह भी बताया जा रहा है कि फर्जी आईडी कार्डों के जरिये अनैतिक कार्यों को तो अंजाम भी दिया गया है, क्योंकि यह बाबू स्वास्थ्य बिभाग में पदस्थ है.
यह भी पढ़ें : Vote Chori Row: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का BJP पर वार; कहा- MP में वोट चोरी से बनी सरकार, लगाए ये आरोप
यह भी पढ़ें : Fake Pesticides: नकली कीटनाशक से परेशान; केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह तक पहुंची शिकायतें, MP में FIR दर्ज
यह भी पढ़ें : Air Connectivity in MP: हर 150 KM पर एयरपोर्ट, हर 75 किमी पर हवाई पट्टी; CM मोहन का बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं