Viral Video of Tiger: शिवपुरी (Shivpuri) के माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) टाइगर रिजर्व में रहने वाली बाघिन जिसे हाल ही में पन्ना के टाइगर रिजर्व से लाकर शिवपुरी के टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया था, वह अक्सर टाइगर रिजर्व की सीमाओं को लांघ कर बाहर निकल रही है. हाल ही में वह बाघिन शिवपुरी झांसी रोड क्रॉस करते हुए दिखी. अक्सर अपनी इस आदत के चलते वह राहगीरों के सामने दहशत पैदा कर देती है, इसी दौरान एक राहगीर ने इसका एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें यह मादा टाइगर रिजर्व की सीमा से लगी हुई शिवपुरी झांसी रोड क्रॉस करने की कोशिश में नजर आ रही है. राहगीर ने टाइगर का वीडियो अपने कैमरे में बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसकी चहल कदमी वीडियो में खूब आकर्षित कर रही है.
ये रहा वायरल वीडियो Viral Video
हैवी ट्रैफिक फिर भी नहीं कोई इंतजाम
शिवपुरी का नेशनल हाईवे नंबर 27 जोकि हैवी ट्रैफिक जोन में आता है. इसके बावजूद यहां वन प्रशासन ने टाइगर रिजर्व को लेकर टाइगर की सुरक्षा के लिए जो इंतजाम किए हैं वह ना काफी है. यही वजह है कि जाली और बागड़ का काम पूरा नहीं होने के चलते शिवपुरी के झांसी और रोड स्थित घसाराई के पास इस मादा टाइगर के साथ और टाइगर रिजर्व में रहने वाले टाइगर अक्सर रोड क्रॉस करते हुए नजर आने लगे हैं. जो वन जीवन की सुरक्षा के साथ-साथ जनमानस की सुरक्षा को भी खतरा है.
वन विभाग के अधिकारी का क्या कहना है?
वन विभाग की ओर से प्रियांशी सिंह राठौड़ ने कहा कि "हमने टाइगर रिजर्व में वन जीवन की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. किसी-किसी जगह पर अभी काम चल रहा है और लगभग 2 से 3% काम बाकी रह गया है. हालांकि जो काम प्रभावित है वह दलदली इलाका है और वहां विकल्प तलाशी जा रहे हैं यही वजह है कि विलंब हो रहा है. टाइगर ट्रैकिंग टीम बाकायदा टाइगर ट्रैक और मॉनिटरिंग कर उनका पूरा रिकॉर्ड रखी है.
यह भी पढ़ें : Kuno National Park: कूनो के जंगल से भागी चीता 'गामिनी'! बच्चों के साथ यहां कर रही है शिकार
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त आज, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
यह भी पढ़ें : MP में बड़ा फेरबदल! कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी, तो कुछ के प्रभार में हुआ बदलाव, जानिए किसे क्या मिला?
यह भी पढ़ें : Viral Video: कोर्ट परिसर में जमकर चले लात-घूंसे! जानिए किस बात पर मच गया बवाल