Viral Audio: विदिशा नगर पालिका का कथित ऑडियो वायरल, ठेके में ‘प्रतिशत’ का खेल उजागर, जानिए पूरा मामला

Vidisha Nagar Palika Commission: इस ऑडियो ने विदिशा भाजपा संगठन में भी खलबली मचा दी है. सवाल सीधे नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा तक पहुंच गए हैं. जिन्होंने अपनी तबियत खराब होने का हवाला देकर उपाध्यक्ष को अध्यक्ष का प्रभार दे दिया था. अब इसी प्रभार के दौरान यह पूरा ‘प्रतिशत’ वाला ऑडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Viral Audio: विदिशा नगर पालिका का कथित ऑडियो वायरल, ठेके में ‘प्रतिशत’ का खेल उजागर, जानिए पूरा मामला

Viral Audio of Vidisha Nagar Palika: विदिशा नगर पालिका के प्रभारी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Audio) हो रहा है. यह ऑडियो शहर के विकास मॉडल पर सीधा सवाल खड़ा करता है. वायरल ऑडियो में दो आवाज़ें सड़क ठेकेदार से साफ़ तौर पर यह कहती सुनाई दे रही हैं कि “बेस कम डाल दो, लेकिन प्रतिशत पूरा चाहिए.” यानी शहर को कैसी सड़कें मिलेंगी, गुणवत्ता क्या होगी? यह सब पीछे. सबसे आगे सिर्फ कमीशन का प्रतिशत. यही वजह है कि आज विदिशा की गलियों में टूटी सड़कें, अधूरे काम और जनता की बढ़ती परेशानियाँ साफ़ दिखाई देती हैं. क्योंकि जब विकास से पहले ‘प्रतिशत' तय हो जाता है, तो शहर का भविष्य रुक जाता है.

पार्षद धरने पर, विधायक ने कसा तंज

जहां एक ओर कथित तौर पर कमीशन का खेल जारी है वहीं दूसरी ओर काम न होने को लेकर पार्षद कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. ये वही पार्षद हैं जो पहले से ही नगर पालिका अध्यक्ष पर खुली कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगाते आ रहे हैं. अब यह वायरल ऑडियो उन आरोपों को और मजबूती देता दिख रहा है.

इस ऑडियो ने विदिशा भाजपा संगठन में भी खलबली मचा दी है. सवाल सीधे नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा तक पहुंच गए हैं. जिन्होंने अपनी तबियत खराब होने का हवाला देकर उपाध्यक्ष को अध्यक्ष का प्रभार दे दिया था. अब इसी प्रभार के दौरान यह पूरा ‘प्रतिशत' वाला ऑडियो सामने आया है.

इस पूरे घटनाक्रम पर स्थानीय विधायक मुकेश टंडन ने बड़ा तंज कसा है. विधायक का कहना है कि “विदिशा में आज जिस तरह की राजनीति चल रही है. उसमें आम नागरिक नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक शामिल हैं."

यह भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान के 1800 करोड़ रुपये जारी; छत्तीसगढ़ में अन्नदाताओं को मिली 2000 रुपये की सौगात

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में डाबर समेत इन कंपनियों के सैंपल हुए फेल; 7 अमानक दवाओं पर लगा बैन, देखिए लिस्ट

यह भी पढ़ें : ICC U19 Men's Cricket World Cup: अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल

Advertisement

यह भी पढ़ें : 10वीं बार नीतीश कुमार; बिहार मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, ऐसी है तैयारी