Sehore : होली के मेलों में शराब न बिके, मांग उठाते हुए गांव वाले जनसुनवाई में पहुंचे

Sehore : इसी कड़ी में भेरूंदा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच और पटेलों ने भी इस मांग का समर्थन किया है. उनका कहना है कि शराब से समाज बर्बाद हो रहा है और मेलों में इसके कारण अशांति और दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sehore : होली के मेलों में शराब न बिके, मांग उठाते हुए गांव वाले जनसुनवाई में पहुंचे

MP News in Hindi : सीहोर जिले के आदिवासी बारेला समाज ने भगोरिया मेलों में शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. इसको लेकर समाज के लोगों ने सीहोर कलेक्टर बाला गुरु को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि होली पर लगने वाले इन मेलों में शराब पीकर लोग लड़ाई-झगड़ा करते हैं और कई बार नशे में गाड़ी चलाने से हादसे भी हो जाते हैं. इसके बाद बरेला समाज को गलत तरीके से बदनाम किया जाता है. भगोरिया मेला आदिवासी समाज का पारंपरिक पर्व है.... जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे अपनी पारंपरिक वेशभूषा में डोल-मांदल के साथ शामिल होते हैं. जिले में 8 मार्च से अलग-अलग जगहों पर भगोरिया हाट बाजार लगने हैं. शनिवार को ब्रिजिशनगर में मेले का आयोजन है. रविवार को विलकिसगंज (झागरिया) में हैं. सोमवार को पिपलानी, नादान में और मंगलवार को चकल्दी, हगीदगंज में मेले का आयोजन है.

क्या बोले गांव के लोग ?

इसी कड़ी में भेरूंदा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच और पटेलों ने भी इस मांग का समर्थन किया है. उनका कहना है कि शराब से समाज बर्बाद हो रहा है और मेलों में इसके कारण अशांति और दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसलिए भगोरिया मेलों में शराब बिक्री पूरी तरह से बंद होनी चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• शराबी ASI की शर्मनाक हरकत ! पानी की बोतल के बगल में किया घिनौना काम

• अवैध शराब के खिलाफ पुलिस तेज़, सूने पड़े मकान से जब्त किए अंग्रेजी शराब

इस मांग को लेकर आदिवासी समाज के लोग जन सुनवाई में पहुंचे. इनमें बुटवानी, इटावा खुर्द, पिपलानी, बसंतपुर, पांगरी, कुरी नयापुरा, श्यामपुर, गजायखेडी, छापरी, रफीकगंज, सिंहपुर, कोसमी, झाली, सेवनिया, भिलाई, मोगराखेड़ा, डाबरी, अमीरगंज, पाटतलाई, लावापानी, आमाझिर, आमाझिए, आमडी, डावा, खजुरी, यारनगर और मथार सहित कई गांवों के लोग शामिल थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• अवैध शराब पकड़ने में आबकारी विभाग हुआ फेल, झोपड़ी वाले विधायक आए आगे 

• निकाय चुनाव से पहले अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, कांग्रेस प्रत्याशी से जुड़े तार 

Topics mentioned in this article