1000 ड्रोन से आसमान में बनेगी बाबा महाकाल की आकृति, विक्रमोत्सव के शुभारंभ पर उज्जैन में दिखेगा ऐसा नजारा

Vikramotsav: उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष आयोजन होंगे, जिसमें 1000 ड्रोन से आसमान में बाबा महाकाल की आकृति बनाई जाएगी. यह आयोजन विक्रमोत्सव के शुभारंभ पर होगा, जो 26 फरवरी को होगा. ड्रोन शो में भगवान शिव की अलग-अलग आकृति और उनसे जुड़े प्रतीक चिह्न बनाए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विक्रमोत्सव

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष आयोजन होंगे. वजह 26 फरवरी को प्रदेश सरकार द्वारा विक्रमोत्सव का शुभारंभ है. कार्यक्रम के अवसर पर एक साथ हजारों ड्रोन उड़कर भगवान शिव की अलग-अलग आकृति बनाएंगे. प्रदेश में यह पहली बार ड्रोन शो होने वाला है. 

ऐसे तो हमेशा ही महाकाल नगरी में महाशिवरात्रि पर्व पर काफी उल्लास रहता है. लेकिन इस बार इसी दिन 125 दिन के विक्रमोत्सव का भी शुभारंभ होगा यही वजह है कि रात को एक साथ 1000 से ज्यादा ड्रोन से आसमान में भगवान शिव की आकृति और उनसे जुड़े प्रतीक चिह्न बनाए जाएंगे. श्रद्धालुओं को पहली बार शिव जी रंगारंग रूप में दिखाई देंगे. विक्रमोत्सव शुभारंभ पर ड्रोन शो का यह आयोजन संस्कृति विभाग के अंतर्गत महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा किया जा रहा है. 

Advertisement

मीटिंग में होगा स्थान तय 

विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि ड्रोन शो की तैयारी हो गई, लेकिन स्थान तय के लिए शनिवार या रविवार को टीम हमारी मीटिंग होगी. जिसमें स्थान तय करेंगे. 

Advertisement

ऐसे होगा शो 

ड्रोन शो में एक साथ ड्रोन उड़ाकर उन्हें एनिमेटेड किया जाता है. ड्रोन को कंप्यूटर प्रोग्राम के ज़रिए कंट्रोल किया जाएगा. ड्रोन शो को भगवान शिव के भजनों के साथ भी सिंक्रोनाइज्ड किया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bilaspur School Blast: स्कूल में फ्लश दबाते ही विस्फोट! छात्रा झुलसी, साजिश या हादसा! कैसे हुआ ब्लास्ट?