विक्रम विश्वविद्यालय ने एक ही पेपर में 26 छात्राओं को दिए दिया जीरो, परेशान हुईं छात्राएं; बाद में किया सुधार

रतलाम के गर्ल्स कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर की 26 छात्राओं को इंडियन इकोनॉमिक्स विषय में शून्य अंक दिए जाने का मामला सामने आया है. छात्राओं ने परीक्षा दी थी, लेकिन रिजल्ट में उन्हें अनुपस्थित दिखाया गया. हालांकि बाद में 24 छात्राओं के अंकों में संशोधन कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ratlam Hindi News: रतलाम के गर्ल्स कॉलेज (Girls College) में बीकॉम फाइनल ईयर (B.Com Final Year) की 26 छात्राओं को इंडियन इकोनॉमिक्स विषय में शून्य अंक दिए जाने का मामला सामने आया है. छात्राओं के अनुसार, उन्होंने परीक्षा एक ही कक्ष में बैठकर दी थी, लेकिन रिजल्ट में उन्हें अनुपस्थित दिखाया गया. हालांकि बाद में यूनिवर्सिटी ने छात्राओं के अंकों में सुधार कर दिया.

पेपर दिया, फिर भी 'अनुपस्थित'

कॉलेज की सभी छात्राओं ने एक ही कमरे में बैठकर परीक्षा दी थी, लेकिन जब हाल ही में परिणाम जारी हुआ तो सभी को हैरानी में डाल दिया, क्योंकि इंडियन इकोनॉमिक्स के पेपर में शून्य अंक और "अनुपस्थित" दर्ज की गई थी. कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री) देने के लिए कह दिया.

जनसुनवाई में पहुंचीं छात्राएं

न्याय की मांग को लेकर परेशान छात्राएं कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचीं. यहां अपर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल को तलब किया. प्रिंसिपल ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि इस विषय में विश्वविद्यालय से बात की जा रही है और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा.

विश्वविद्यालय की लापरवाही पर उठे सवाल

इतनी बड़ी चूक के बाद विक्रम विश्वविद्यालय (Vikram University) की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. यदि इस लापरवाही के कारण कोई छात्रा मानसिक दबाव में आकर गलत कदम उठा लेती, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता?

Advertisement

एनडीटीवी ने प्रमुखता से खबर को जिम्मेदारों के सामने रखा ओर कुछ ही घंटों बाद छात्राओं के लिए खुशी को खबर आ गई. 26 छात्राओ की अंकसूची में संशोधन कर दिया गया, बाकी 2 छात्राओं की अंकसूचियों का संशोधन शेष है. खबर मिलते ही छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई ओर उन्होंने एनडीटीवी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशाशन का कहना था कि तकनीकी कारणों के चलते दो छात्राओं की अंकसूचियों में संशोधन आज नहीं हो सका. 21 मई को इन दोनों छात्राओं की अंकसूचियों का भी संशोधन कर दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Fire in Running Car: चलती कार बनी आग का गोला, चीखते-चीखते जिंदा जल गया ड्राइवर