MP Bypoll: वोटिंग के दौरान प्रत्याशियों को किया गया नजरबंद, भाजपा-कांग्रेस के नेताओं की एंट्री पर भी रोक

MP By Election News Update: मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनावों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. बुधनी में जहां 72.37 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, विजयुपर में 75.27 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि, दोनों सीटों पर मतदान को लेकर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जमकर भिड़ंत हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Bypolls: मध्य प्रदेश में विधानसभा की दो सीटों बुधनी (Budhni) और विजयपुर (Vijaypur) सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. बुधनी में जहां 72.37 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, विजयुपर में 75.27 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि, इन दोनों ही सीटों पर सीटों के उपचुनाव के दौरान हालात तनावपूर्ण रहे. विजयपुर सीट पर वोटिंग के दौरान धांधली, फर्जी मतदान और मारपीट की घटनाओं के बाद प्रशासन ने भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों के प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया. यहां तक कि दोनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षों, कांग्रेस के जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और भाजपा के वीडी शर्मा (VD Sharma) को भी विजयपुर जिले की सीमा पर ही रोक दिया गया. आइए, जानते हैं इन घटनाओं का पूरा विवरण.

विजयपुर में फर्जी वोटिंग पर हुआ था हंगामा

विजयपुर के दौर्द गांव में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी ने फर्जी वोटिंग की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर रोकने का प्रयास किया. इस दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भीड़ ने उन पर हमला कर घायल कर दिया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

Advertisement

आदिवासी वोटरों को रोकने के आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विजयपुर के कोर्टका गांव में आदिवासी मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया. हालात गंभीर होने पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को पुलिस ने नजरबंद कर दिया और सुरक्षा के साथ स्थानांतरित कर दिया.

Advertisement

भाजपा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की एंट्री पर भी रोक

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को जिले की सीमा पर ही रोक दिया. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव में डर और आतंक का माहौल बनाया और पुलिस व प्रशासन पर दबाव डालकर गलत काम कराया है. वहीं, वीडी शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस हार के डर से दबाव बनाने की रणनीति अपना रही है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.

Advertisement

बुधनी में भी फर्जी मतदान के आरोप

बुधनी सीट पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर फर्जी मतदान और मारपीट का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चचेरे भाई पर हमला किया और बिना आईडी चेक किए वोटिंग करवाई जा रही थी.

दोनों पार्टियों ने चुनाव आयोग में की शिकायत

चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के प्रतिनिधि चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे और गड़बड़ी के आरोपों के सबूत प्रस्तुत किए. कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने विजयपुर और बुधनी में भाजपा पर धांधली के आरोप लगाए, जबकि भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने दावा किया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बूथों पर हंगामा और फर्जी वोटिंग करवाई.

ये भी पढ़ें- राजद्रोह, ब्लैकमेलिंग व आय से अधिक संपत्ति के आरोपी IPS जीपी सिंह पर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
 

चुनाव परिणाम पर सबकी नजरें

विजयपुर और बुधनी में मतदान के बाद प्रत्याशियों का भविष्य EVM में बंद हो चुका है. अब 23 दिसंबर को मतगणना के बाद ही यह तय होगा कि इन उपचुनावों में जनता ने किसे जनादेश दिया है. 

ये भी पढ़ें- गर्ल फ्रेंड के साथ होटल में था पति, तभी पहुंच गई पत्नी, जानिए- इसके बाद क्या हुआ?