विज्ञापन

MP Crime : बीवी- बच्चों के लिए ऐसी क्रूरता! शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे तो पति ने 3 महीनें की बेटी को पटका, फिर पत्नी के.... 

MP News: पत्नी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं  दिए तो अपने तीन महीनें की बेटी को ही ज़मीन पर पटक दिया और पत्नी को जहर पिला दिया.

MP Crime : बीवी- बच्चों के लिए ऐसी क्रूरता! शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे तो पति ने 3 महीनें की बेटी को पटका, फिर पत्नी के.... 
फोटो-अस्पताल में भर्ती महिला

Madhya Pradesh Crime News: विदिशा जिले में शराब का आदी एक व्यक्ति इतना क्रूर हो गया कि उसे उसकी मासूम बच्ची भी दया नहीं आई. पत्नी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं  दिए तो अपने तीन महीनें की बेटी को ही ज़मीन पर पटक दिया और पत्नी को जहर पिला दिया. मां -बेटी दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  अस्पताल में भर्ती लटेरी तहसील के तिलोनी ग्राम की ममता बंजारा ने अपने ही पति के खिलाफ पुलिस को बयान दर्ज कराया है. महिला ने पुलिस को बताया कि  पति ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे नही देने पर उसने तीन माह की बच्ची को जमीन पर पटक दिया। जब मेने इसका विरोध किया तो पत्नी को भी जहरीला प्रदार्थ पिलाकर मारने को कोशिश की जहर पिलाने से पत्नी को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है हालाकि पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है 

पति शराब का है आदी 

पत्नी ममता बंजारा को उसके भाई ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया ममता ने बताया उसका पति भैया लाल शराब पीने का आदी है शराब के लिए हर दिन लड़ता झगड़ता है. शराब के लिए पैसा मांग रहा था. जब नहीं दिया तो सबसे पहले उसने मेरी तीन माह की बच्ची को उठाकर पटक दिया, फिर मुझे जहरीला प्रदार्थ पिलाकर मारने की कोशिश की गई. बच्ची को लटेरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है, वहीं ममता ने अपने भाइयों को खबर की तो ममता को लटेरी से विदिशा रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh: दुल्हन ले जा रहा दूल्हा ट्रेन से गिरा, सुबह रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव, जानें क्या है मामला

11 साल पहले हुई थी शादी 

ममता बताती है कि उसकी शादी को 11 साल हो गए इसके पांच बच्चे हैं. पति काम नहीं करता है.  मुर्गी पालन कर वह अपने परिवार का पालन पोषण करती है, पति शराब के नशे में दिन और रात रहता है, शराब के नशे में आए दिन झगड़ता है पैसा मांगता है. 

ये भी पढ़ें Balodabazar: सुलझेगी बलौदाबाजार हिंसा की गुत्थी, सरकार ने 'दीपक' को सौंपी कमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close