विदिशा : जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने लौटाया, महिला ने वॉशरूम में दिया बच्चे को जन्म

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग के साथ गलत गलत व्यवहार किया गया. वहीं मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन ने स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कहीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

मध्यप्रदेश के विदिशा जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि ड्यूटी डॉक्टर और नर्स ने गर्भवती महिला का ठीक तरीके से चेकअप नहीं किया और उसे अस्पताल से जाने को कह दिया जबकि महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. मजबूरी में उसने अस्पताल के ही वॉशरूम में ही बच्चे को जन्म दिया. 

दरअसल, यह मामला विदिशा जिला अस्पताल का है जहां कुरवाई तहसील के ग्राम कूलन की रहने वाली एक महिला को बुधवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे प्रसव पीड़ा हो रही थी. बार-बार डॉक्टर और नर्सों से कहने के बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया और वॉशरूम जाने के दौरान डिलीवरी हो गई. महिला ने बताया कि रात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रात भर दर्द होता रहा. कई बार डॉक्टर नर्स से भी कहा पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. इतना ही नहीं जब अस्पताल ड्यूटी पर तैनात नर्सों से बोला तो उन्होंने अभद्रता भी की. 

Advertisement

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में हम लोगों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया. हम सब कई किलोमीटर दूर से आए. डॉक्टरों से पूछा तो उन्होंने अभी टाइम पूरा नहीं होने का कहकर हमें अस्पताल से जाने को कह दिया. हम लोगो ने जबरदस्ती भर्ती किया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और अस्पताल के शौचालय में प्रसव हो गया, जिससे महिला और बच्चे की जान तक पर बन आई.

Advertisement

टॉयलेट में प्रसव की खबर से अस्पताल में मचा हड़कंप

उधर, टॉयलेट में प्रसव की खबर से अस्पताल प्रबंधक में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे अस्पताल के सिविल सर्जन शिशिर रघुवंशी ने  कहा कि मैंने बच्चा और उसकी मां दोनों को जांच की गई.फिलहाल दोनों सुरक्षित हैं. स्टाफ के जिन लोगों ने गलत व्यवहार किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article