Madhya Pradesh News: विदिशा जिले के त्योंदा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. ग्राम रायखेड़ी में आधी रात को अज्ञात बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश सोना-चांदी के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
छत के रास्ते से घर में घुसे 4 चोर
जानकारी के मुताबिक, फरियादी बृजबिहारी कुर्मी ने पुलिस को बताया कि 23 जनवरी की रात करीब साढ़े बारह से एक बजे के बीच चार अज्ञात बदमाश घर के पीछे से छत के रास्ते अंदर घुसे. बदमाशों के हाथों में धारदार हथियार और लोहे की टामी थी. उन्होंने परिवार पर हमला कर फरियादी और उसके परिजनों को घायल कर दिया.
परिवार को बनाया बंधक
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने फरियादी, उसकी पत्नी और बेटे के हाथ को रस्सियों से बांधा और तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद घर में रखे सोना-चांदी के जेवरात और नगदी रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
77 लाख के जेवर लेकर फरार
फरियादी के मुताबिक, बदमाश घर से लगभग 40 से 45 तोला सोना-चांदी और 8 से 10 लाख रुपये नकद चुरा ले गए. बता दें कि लूटे गए सोने-चांदी की कीमत करीब 77 लाख रुपये बताई जा रही है.
फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6), 312 और 331(6) के तहत मामला दर्ज कर
जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात चारों आरोपियों और लूटे गए माल की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.