Vidisha: लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, शादी समारोह में साफ किया था हाथ, जानिए पूरा मामला

Vidisha Police: तीनों आरोपी विदिशा के ही निवासी हैं. पुलिस ने मौके से चोरी गए सभी जेवरात और मसरूका जप्त कर लिया है. इस पूरे ऑपरेशन में कोतवाली थाना पुलिस की सतर्कता और टेक्निकल टीम की सूझबूझ अहम रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vidisha Police: चोरी का खुलासा

Vidisha Police: विदिशा में 30 अप्रैल को शादी समारोह के दौरान हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. करीब 12 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर पकड़ लिया. इन चोरों ने एक शादी समारोह में एक महिला के बैग से लाखों रूपये के गहनों पर हाथ साफ किया था. दरअसल 30 अप्रैल की रात विदिशा के एक नामी गार्डन में भव्य शादी समारोह चल रहा था. मेहमान संगीत और स्वादिष्ट व्यंजनों में डूबे थे, लेकिन इसी दौरान चालाक चोरों ने एक परिवार की खुशियों पर हाथ साफ कर दिया. करीब 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए गए. मामला कोतवाली थाने तक पहुंचा और पुलिस के लिए ये एक हाई-प्रोफाइल केस बन गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया, कैसे ये केस सुलझाया?

पुलिस लाइन कंट्रोल रूम में एसपी रोहित काशवानी ने इस मामले के खुलासे पर कहा कि पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की. जांच के बाद तीन युवकों की पहचान हुई. इनके नाम शुभम झा, दीवान सिंह और विकास है.

Advertisement
एसपी रोहित काशवानी ने कहा कि "शुभम और दीवान सिंह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जबकि विकास ने चोरी का माल छिपाया और उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई. आरोपियों की निशानदेही पर पूरी चोरी का माल बरामद कर लिया गया है."

तीनों आरोपी विदिशा के ही निवासी हैं. पुलिस ने मौके से चोरी गए सभी जेवरात और मसरूका जप्त कर लिया है. इस पूरे ऑपरेशन में कोतवाली थाना पुलिस की सतर्कता और टेक्निकल टीम की सूझबूझ अहम रही. विदिशा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से साफ है कि अपराधी चाहे जितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के हाथ उनके गिरेबान तक जरूर पहुंचते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त आज, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250

यह भी पढ़ें : MP में बड़ा फेरबदल! कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी, तो कुछ के प्रभार में हुआ बदलाव, जानिए किसे क्या मिला?

यह भी पढ़ें : Tiger in MP: सड़कों पर 'वनराज'! माधव नेशनल पार्क से निकल शिवपुरी में घूमती दिखी बाघिन, Viral Video

यह भी पढ़ें : Indian Army: भारतीय सेना को बड़ी सफलता, इस बॉर्डर पर सेना की पूर्वी कमान ने 10 उग्रवादियों को किया ढेर