विदिशा में नायब तहसीलदार की मौत पर संस्पेंस ! सरकारी आवास से गिरीं या फेंका गया ?

Kavita Kandela Suspicious Death:विदिशा में नायब तहसीलदार कविता कंडेला की सरकारी आवास की तीसरी मंज़िल से गिरकर हुई संदिग्ध मौत ने पूरे प्रशासनिक अमले को झकझोर दिया है, 24 घंटे बाद भी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या कोई हादसा, जिसके चलते पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naib Tehsildar Death: विदिशा में नायब तहसीलदार कविता कंडेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने पूरे प्रशासनिक अमले को झकझोर कर रख दिया है, बताया जा रहा है कि उनकी मौत उनके ही सरकारी निवास की तीसरी मंज़िल से गिरने के कारण हुई है, हादसा मंगलवार सुबह सामने आया लेकिन अभी भी ये साफ नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या किसी तरह का हादसा, जिसके चलते पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है

राजस्व परिसर में 24 घंटे से सस्पेंस, परिसर सील

यह दुखद घटना सोमवार सुबह सामने आई, शुरुआती जांच में पता चला है कि कविता मंगलवार सुबह अपने ही सरकारी निवास की तीसरी मंज़िल की छत से नीचे गिर गईं, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना की सूचना मिलते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के बाद राजस्व परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है, फॉरेंसिक टीम, पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जिसके कारण पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. 

विदिशा: जांच अधिकारी मौके पर पहुंच कर गहन जांच-पड़ताल कर रही है.

गंभीर चोटें बनी मौत का कारण: डॉक्टर

जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रशांत जैन के मुताबिक उनकी मौत गंभीर चोट लगने की वजह से हुई है, डॉक्टर जैन ने बताया कि “नायब तहसीलदार कविता को गंभीर हालत में लाया गया था, चोटें इतनी गहरी थीं कि उपचार के पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. 

परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी जाँच

फिलहाल पुलिस ने पूरे परिसर को सील कर सघन जांच शुरू कर दी है, इधर पुलिस भी मौके पर हर सबूत खंगाल रही है, छत के किनारों, सीढ़ियों और घटना स्थल पर मिले संभावित निशानों की जांच जारी है. कविता के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है, जिनके बयान पुलिस के लिए बेहद अहम होंगे.विदिशा कोतवाली के टीआई आनंद राज ने बताया कि “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं, परिजन बुलाए गए हैं, पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के बाद ही यह साफ होगा कि मामला आत्महत्या का है या हादसे का.” कुल मिलाकर यह मामला न सिर्फ एक प्रशासनिक अधिकारी की अचानक मौत का है, बल्कि उन परिस्थितियों की भी पड़ताल करता है जिनके बीच यह दुखद घटना घटी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: अश्लील वीडियो बनाकर गंदे काम के लिए करता था ब्लैकमेल, अनस शेख के चंगुल से छूटी पीड़िता का बड़ा खुलासा