विदिशा : 'लाडली बहना योजना' के रजिस्ट्रेशन के बहाने पैसे की ठगी, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी

दो शख्स 'लाडली बहना योजना' में रजिस्ट्रेशन के बहाने महिलाओं को ठग कर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे. गांव वालों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
ठगी के आरोपी
विदिशा:

विदिशा के शमसाबाद तहसील में ठगों ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में भी ठगी कर ली. दो युवकों ने गांव की कई महिलाओं से आधार कार्ड और आईडी लेकर उनके ही पैसों पर हाथ साफ कर दिया. बाद में खबर मिलने पर गांव वासियों ने इन दोनों ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जा रहा है कि दोनों युवक गांव में शूट-बूट में पहुंचते थे और गांव में मुख्यमंत्री लाडली योजना का रजिस्ट्रेशन 
करने की बात कहकर महिलाओं से आधार कार्ड और आईडी ले लेते थे और फिर फिंगर प्रिंट लगाकर महिलाओं के खाते 
से पैसा साफ कर देते थे.

आरोपी के पास से मिले दस्तावेज

दोनों ठग अपने आप को सरकारी कर्मचारी बताते थे और महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनके खातों को साफ कर देते थे.

इन दोनों ठगों ने एक नहीं बल्कि कई महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.

Topics mentioned in this article