Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा से एक बेहद दर्दनाक और संवेदनशील मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नवजात का शव कुत्ता अपने मुंह में उठाकर ले जाता दिखाई देता है. यह वीडियो गंजबासौदा के पाराशरी श्मशान घाट का बताया जा रहा है. हालांकि NDTV इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस को दी सूचना
गंजबासौदा शहर के पाराशरी श्मशान घाट के पास यह हैरान करने वाला दृश्य देखकर लोग दंग रह गए. अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे कुछ लोगों ने देखा कि एक कुत्ता नवजात के शव को अपने मुंह में लेकर भाग रहा है.लोगों ने तुरंत कुत्ते को भगाकर शव को उससे छुड़ाया और सूचना देहात थाना पुलिस को दी.
नवजात के शव को फिर से दफनाया
पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को फिर से दफनाने की कार्रवाई की.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय वहां कई कुत्ते इकट्ठे थे. मौजूद लोगों की सूझबूझ से शव को बचाया गया. बताया जा रहा है कि बच्चा लगभग 2 से 3 महीने का था और उसे श्मशान के पास ही दफनाया गया था.
ये भी पढ़ें थाने में वकील से मारपीट के बाद जोरदार हंगामा, SSP ने TI सहित 5 पुलिस कर्मियों को किया लाइन अटैच
ये भी पढ़ें यादें 2025...छत्तीसगढ़ में उपलब्धियों, चुनौतियों और बदलावों का रहा ये साल, कई यादें भी पीछे छोड़ गया