विदिशा में युवती की आत्महत्या के बाद भारी तनाव, गुस्साई भीड़ ने लगाई आग, पूरा गांव छावनी में तब्दील

Vidisha girl's suicide: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक युवती की आत्महत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया है. मृतका के परिवार ने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद लड़की ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक युवती की आत्महत्या के बाद गांव में तनाव

Vidisha News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक युवती की खुदकुशी के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया. कुरवाई के उमरछा ग्राम में युवती की आत्महत्या को लेकर लोग आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद पहले युवती के परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर विरोध जताया और इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. इलाके के माहौल को देखते हुए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 

बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि उसी गांव के आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था. 

Advertisement

आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन युवती की आत्महत्या के बाद गांव में हालात बेकाबू हो गए. आक्रोशित भीड़ ने घरों में आग लगा दी, मोटरसाइकिल और कारों को भी आग के हवाले कर दिया गया. 

Advertisement

गांव छावनी में तब्दील 

खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और भारी पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है. फिलहाल पूरा गाँव छावनी में तब्दील हो चुका है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Good News: एरोड्रम से अपग्रेड होकर शिवपुरी में अब एयरपोर्ट बनेगा, उड़ाए जाएंगे किफायती छोटे विमान