Reel Scrolling: रील स्क्रॉलिंग पड़ा महंगा, चंगुल में फंसा पूरा परिवार, साइबर ठगों ने बनाया शिकार

Cyber Crime: साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसे परिवार को गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने रील स्क्रॉलिंग करते समय आए एक अज्ञात लिंक पर क्लिक कर दिया. क्लिक करने की देर थी कि साइबर ठगों ने परिवार को लाखों रुपए की आर्थिक मदद का सब्जबाग दिया, जिसमें वह बुरी तरह फंस गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
family trapped in Vidisha

Cyber Crime: साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच विदिशा जिले से रविवार को एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया. रील की स्क्रॉलिंग करने के शौंक ने एक पूरे परिवार को गहरे संकट में डाल दिया. साइबर के चंगुल में फंसा परिवार ऑनलाइन ठगी का शिकार हो  गया. साइबर ठगों ने परिवार से टुकड़ों में कई बार पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवाए.

साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसे परिवार को गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने रील स्क्रॉलिंग करते समय आए एक अज्ञात लिंक पर क्लिक कर दिया. क्लिक करने की देर थी कि साइबर ठगों ने परिवार को लाखों रुपए की आर्थिक मदद का सब्जबाग दिया, जिसमें वह बुरी तरह फंस गया.

Heart Wrenching Incident: दुष्कर्म में नाकाम रहे अधेड़ ने 8 वर्षीय मासूम को पत्थर से कुचल-कुचलकर मार डाला

अब साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील कर रहा है ठगी का शिकार हुआ परिवार

रिपोर्ट के मुताबिक साइबर ठगी का शिकार हुआ परिवार विदिशा जिले के किलेंदर इलाके का रहने वाला है. साइबर ठगी के शिकार हुए परिवार ने मामले की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 करवाई. साइबर ठगी के शिकार होने के बाद अब पूरा परिवार लोगों को साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील कर रहा है.

साइबर ठगों के ट्रैप में फंसे परिवार का एक सदस्य फेसबुक पर रील देख रहा था

साइबर ठगी के शिकार हुए परिवार ने बताया कि परिवार का एक सदस्य मोबाइल पर फेसबुक पर रील देख रहा था. अचानक रील स्क्रॉल करते हुए एक लिंक सामने आया, लिंक में चुनिंदा लोगों को पांच लाख रुपए आर्थिक मदद का दावा किया गया. रील स्क्रॉल कर रहे सदस्य ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया वो ट्रैप में फंस गया. 

रील स्क्रॉलिंग करते समय मोबाइल फोन पर आए एक अज्ञात लिंक को करके परिवार एक सुनियोजित साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. लिंक में वादा किया गया था कि लाखों रुपए की सहायता दी जाएगी, लेकिन निजी सूचना हैक कर उन्होंने परिवार से हजारों रुपए ठग लिए.

Heart Wrenching Video: पड़ोसी ने पालतू कुत्ते पर चढ़ा दी कार, मौके पर हुई मौत...वायरल हो रहा है घटना का CCTV वीडियो

लिंक पर क्लिक करते ही परिवार के सदस्य को व्हाट्सएप नंबर से जोड़ने का कहा

थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक अज्ञात लिंक पर क्लिक करते ही परिवार के सदस्य को व्हाट्सएप नंबर से जोड़ने को कहा और व्हाट्सएप नंबर से जुड़ते ही साइबर अपराधियों ने परिवार की पूरी जानकारी हैक कर ली और फिर परिवार के साथ ठगी का सिलसिला शुरू हो गया. आरोपियों ने कई टुकड़ों में परिवार से अपने खाते पैसे ट्रांसफर करवाए.

Advertisement

5 लाख देने का वादा कर साइबर ठगों ने हैक कर ली परिवार की निजी जानकारी

साइबर अपराधियों ने पहले पांच लाख रुपए ट्रांसफर करने का वादा करके परिवार की निजी जानकारी और फोटो हैक कर लिए और फिर परिवार की निजी जानकारी के आधार पर धमकी देकर परिवार से हजारों रुपए अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवाए. ठगों ने परिवार से 3 चरणों में कुल 9000 रुपए ट्रांसफर करवाए. 

Pahalgam: जान पर खेल गया कश्मीरी गाइड, छत्तीसगढ़ से आए 11 टूरिस्टों की आंतकियों से बचाई जान

थोड़े से पैसों की लालच में आकर अंजाने लिंक कर क्लिक करके सब कुछ गंवाने वाला परिवार अब दूसरों को साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए सलाह दी कि मोबाइल फोन पर आए अज्ञात लिंक और नंबर से दूरी बनाकर रखें.

खुद को सीबीआई और पुलिस बताकर ठगों ने परिवार की गिरफ्तारी की भी धमकी दी

चंगुल में फंसे परिवार ने बताया कि जब परिवार ने पैसे भेजने से इनकार किया, तो साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई और पुलिस अधिकारी बताकर उनकी गिरफ्तारी की धमकी देनी शुरू कर दी, इससे परिवार दहशत में आ गया. अंततः सब कुछ लुटाने के बाद परिवार ने साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मामले की शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

साइबर हेल्पलाइन नंबर पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना देकर ठगी से आसानी से बचे

उल्लेखनीय है ऐसे साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है. मोबाइल फोन पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले 100 सोचना बहुत जरूरी है. ऐसे किसी अज्ञात नंबर अथवा संदिग्ध गतिविधि की सूचना साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 कॉल करके आसानी से बचा जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः DJ Dance: बारात में दुल्हन की सहेलियों को नचाना चाहते थे दूल्हे के दोस्त, चाकू घोंपकर मामा ने 4 को किया घायल

Advertisement