विज्ञापन

MP : ₹1.70 लाख में खरीदी दुल्हन! पति बोला- न दुल्हन मिली और न पैसा लौटा, जानें क्या है मामला  

MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक युवक से शादी के नाम पर ठगी हुई है. उसने दुल्हन के परिजनों को पैसे देकर शादी की. लेकिन अब उसके साथ धोखा हो गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

MP : ₹1.70 लाख में खरीदी दुल्हन! पति बोला- न दुल्हन मिली और न पैसा लौटा, जानें क्या है मामला  

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की सिविल लाइन थाने में लुटेरी दुल्हन की तर्ज पर एक मामला पहुंचा. जहां पीड़ित पति ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई उसके साथ दुल्हन खरीदने के नाम पर ठगी हुई है.  उसकी पत्नी उसे बंधक बनाकर पैसा लेकर भागने के चक्कर में थी. तब ही में उसे पकड़कर थाने लाया.  दुल्हन ने पुलिस को अपनी एक दलील दी है उसका कहना है मुझे तो पता ही नहीं पति ने मुझे खरीदने के लिए किसे पैसा दिया में उसे जानती ही नहीं. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

ये है मामला 

मामला राजगढ़ जिले खुजनेर तहसील ग्राम सुस्तानी का है. पीड़ित राकेश नागर का कहना है कि पहली पत्नी से विवाद के चलते उसे छोड़ दिया था. दूसरी शादी के लिए उसने विदिशा जिले में तलाश शुरू की.  इस दौरान उसका संपर्क विदिशा के बिचौलिया शैतान सिंह से हुआ. शैतान ने विदिशा की लड़की से मिलवाया. बिचौलिए ने लड़की के परिजनों से मुलाकात कराई. परिजनों ने शादी के नाम पर 1.70लाख रुपए की डिमांड की. पैसे देने को तैयार हुआ.

अपने गांव वापस पहुंचकर पैसे की रकम का इंतजाम कर बिचौलिए शैतान सिंह को लाकर दिए, तब कहीं जाकर शादी तय हुई.

पैसे देने के बाद शादी तय हुई. राकेश और विदिशा निवासी लड़की की शादी हिन्दू रीति-रिवाज से बेतवा तट के शिव मंदिर में हुई. शादी के बाद राकेश लड़की को अपने गांव वापस ले गया.  

लड़की ने बुलाई 100 डायल पुलिस 

महज़ दो दिन पहले ही शादी के बाद लड़की रक्षा बंधन पर अपने मायके आने की जिद पर अड़ गई. जब पति ने मना किया तो उसे बंधक कर उसने 100 डायल कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस की समझाइश पर लड़की को विदिशा ले जाने को कहा. विदिशा परिजनों के पास आया तो राकेश को न तो लड़की के परिजन मिले न ही घर पर और कोई.  

राकेश ने परिजनों को फोन किया लेकिन सभी नंबर बंद मिले. राकेश लड़की को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंच गया. 

पुलिस को भी गुमराह करती रही 

पुलिस की घंटों के पूछताछ में दुल्हन ने एक बार नहीं बल्कि कई बार अपने बयान बदले. बार-बार बयान बदलने को लेकर शक हुआ तो पता चला मुलाकात वाले परिजन भी फर्जी निकले. सख्ती से पूछताछ में दुल्हन ने पीतलमील इलाके के एक फूफा का पता दिया. पुलिस ने मौके पर छानबीन की तो फूफा का मकान भी खाली निकला. हालांकि अब पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. शादी के लिए आधार कार्ड भी फर्जी बनाया है।  पुलिस ने नाम पूछताछ में जाति यादव बताई. जबकि आधार कार्ड में विश्वकर्मा के नाम से नाम दर्ज है. 

ये भी पढ़ें अग्निवीर ट्रेनी जवान निकला लूट का मास्टरमाइंड, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे आपके होश

जांच कर रही पुलिस

थाना प्रभारी शाहनवाज खान ने बताया पूरे मामले को देखा जा रहा है पति पैसे लेने की बात कह रहा है. जबकि दुल्हन शादी नहीं होना बता रही है. पीड़ित युवक महिला को लेकर थाने लाया था. मामले की जांच कर रहे हैं. अभी किसी ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है. 

ये भी पढ़ें दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन, इस्माइल खान,सिमी...सनसनीखेज खुलासे हैं नई किताब'शैकल द स्टॉर्म' में

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close