Vidisha Accident News Two bikes collide head-on 3 dead 3 injured

मध्य प्रदेश के विदिशा में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
Read Time2 min
Vidisha Accident News Two bikes collide head-on 3 dead 3 injured
विदिशा:

Vidisha Accident News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे (Vidisha Accident News) में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है.

शहर के वासा गांव के पास हुई ये हादसा

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार की शाम को जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर, पथरी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर वासा गांव के पास हुई है.

ये भी पढ़े: MP-CG Top-10 Event: गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, शहडोल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे शिवराज

दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग थे सवार

पथरी पुलिस थाना प्रभारी बबीता सिंह ने बताया कि घटना के समय दोनों वाहनों में तीन-तीन लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों और दूसरे वाहन के एक सवार की मौत हो गई.

ये भी पढ़े: Amit Shah Visit Chhattisgarh: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, Raman Singh के नामांकन में होंगे शामिल

घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ये भी पढ़े: भिखारी ने सिक्कों से खरीदा iPhone 15, गिनते-गिनते दुकानदार की हालत हुई खराब..देखें VIDEO

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: