हाय रे महंगाई! आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, लोकल उत्पादन में आई कमी, ट्रांसपोर्टिंग का खर्चा भी बढ़ा 

MP-Chhattisgarh Vegetable Price: बरसात की वजह से फसल बर्बाद हो गई है. सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. सब्जियां महंगी होने से रसोई का बजट भी बिगड़ गया है. लोगों की थाली से कई सब्जियां गायब होने लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Vegetable Price Hike: मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ में सब्जी के भाव आसमान (MP-Chhattisgarh Vegetable Price Hike) छू रहे हैं. टमाटर 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं आलू और प्याज के भी भाव बढ़ते जा रहे हैं. इससे गृहिणियों की रसोई का बजट भी बिगड़ गया है. ऐसे में प्याज, मटर-टमाटर, अदरक और लहसुन भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं. 

स्थिति यह है कि 500 रुपये में भी झोला नहीं भर रहा है. बढ़ती महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. थाली से हरी सब्जी गायब होने लगी है.

लोग किलो की जगह पाव भर सब्जी लेकर ही काम चला रहे हैं. एकाएक बढ़े सब्जियों के दामों ने खाने का जायका बिगाड़ दिया है.

कोरिया के बाजार में सब्जी के भाव 

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बारिश से जिले की लोकल बाड़ियों से सब्जी की आवक बंद हो गई है. किसान धान की खेती की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बाजार में सरगुजा के सिलफिली और दूसरे शहरों से सब्जी आ रही है. ट्रांसपोर्टिंग का खर्चा ज्यादा होने और बारिश में सड़क खराब होने की वजह से सब्जी महंगी बिक रही है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मार्केट में स्थानीय बाड़ियों के अलावा आसपास के गांवों से सब्जियों की आवक होती है तो सब्जियों के दाम कम रहते हैं. आवक कम हो जाती है, तो सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं.

आसमान छू रहे सब्जियों के भाव

ग्रामीण अंचलों से सब्जी की आवक कम होने की वजह सेअब सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है. माना जा रहा है कि  दुर्गा पूजा दशहरा तक बाजार में सब्जी की कीमतों में कमी नहीं आएगी. बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ने से लोगों को जेब पर असर पड़ने लगा है. करेला, भिंडी, फुल गोभी, बैगन सहित अन्य हरी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. स्थिति यह है कि 500 रुपये में भी झोला नहीं भर रहा है. पहले ही टमाटर के बढ़े दाम से गृहिणी परेशान थीं और अब सब्जियों की आवक कम होने से सब्जी विक्रेता भी परेशान दिख रहे हैं. कुछ दिनों के अंदर सब्जियों के दाम दोगुना से ज्यादा बढ़ गए, जिससे घरेलू बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है.

Advertisement

टमाटर 100 रुपये प्रति किलो का आंकड़ा किया पार 

सब्जियों के दाम की बात करें तो फूल गोभी 80 रुपये किलो, टमाटर 100 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, लौकी 40 रुपये किलो, बरबट्टी 40 रुपये किलो, आलू 40 रुपये किलो, गाजर 40 रुपये किलो, प्याज 40 रुपये किलो, शिमला मिर्च 60 रुपये किलो, हरी मिर्च 150 रुपये किलो, लहसुन 200 रुपये किलो बिक रहे हैं.

सब्जियों के दाम बढ़ने का असर मध्यम वर्ग और गरीब तबके पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है. हरी और मौसमी सब्जियों के भाव पिछले दिनों की अपेक्षा 20 से 30 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं.आलम यह है कि बाजार में बाहर से सब्जी पहुंच नहीं पा रही है, जो लोकल है उसके दाम भी अधिक है. कई व्यवसायी आलू-प्याज पुराने रखे स्टॉक से ही काम चला रहे हैं. इसमें भी मनमानी रेट लिया जा रहा है.

Advertisement

मध्य प्रदेश में सब्जियों के दामों में भारी उछाल

इधर, मध्य प्रदेश के इंदौर में सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं. इंदौर की पाटनीपुरा सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता विशाल नामदेव ने बताया कि सब्जी के भाव बढ़े हुए हैं. इस बार किसानों कम सब्जी उगाई है, जिसके चलते सब्जी का उत्पादन  नहीं हो पाया है. यही वजह है कि टमाटर 100 से 120 रुपये किलो बिक रहे हैं. फूल गोभी 20 रुपये का एक, जबकि मिर्ची भी 80 रुपये किलो बिक रही है. कोई भी सब्जी 40 रुपये किलो से काम नहीं है. 

वहीं लहसुन, अदरक और आलू प्याज़ के व्यापारी ओमप्रकाश ने बताया कि प्याज और आलू का भाव 35 रुपये किलो है. लहसुन-अदरक भी 160 रुपये किलो बिक रहा है.

Advertisement

ओमप्रकाश कहते हैं कि इस बार जिस सब्जी के भाव ज्यादा है उसका उत्पादन कम हुआ है.

अपनी सब्जी में कमी कर रहे खरीदार 

सब्जी मंडी सब्जी खरीदने वाले ज्यादातर खरीदार अपनी सब्जी में कमी कर रहे हैं, जो सब्जी 1 किलो लिया करते थे या जो सब्जी 2 किलो लिया करते थे उसे घटकर आधा किलो कर दिया गया है. खासकर टमाटर आधा किलो खरीददार ले जाते नजर आ रहे हैं.

सब्जी खरीदार रोहित राजपूत ने बताया कि अक्सर बारिश के मौसम में सब्जी के भाव बढ़ जाते हैं. खासकर इस बार टमाटर फिर महंगा होता नजर आ रहा है. अभी तो 100 रुपये किलो से ज्यादा टमाटर का भाव है, इसीलिए वह आधा किलो टमाटर से ही काम चला रहे हैं. सब्जियां भी उनके द्वारा कम मात्रा में खरीदी गई है.

ये भी पढ़े: Anti Naxal Operation: नक्सलियों के नापाक मंसूबे को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, भारी मात्रा में डंप विस्फोटक बरामद