VD Sharma : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव (General Election) की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी ने सोमवार को भोपाल में दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने दीवार लेखन की शुरुआत की. आज से सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों में दीवार लेखन करेंगे. इस मौके पर वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
पार्टी का दीवार लेखन अभियान मंडल और बूथ स्तर पर भी चलेगा. रविवार को अभियान की शुरुआत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 2024 में फिर एक बार मोदी सरकार आ रही है. उन्होंने कहा कि देश कांग्रेस से न्याय मांग रहा है. शर्मा की यह टिप्पणी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा के संदर्भ में थी.
यह भी पढ़ें : 22 जनवरी को ही मां बनना चाहती हैं MP की गर्भवती महिलाएं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह
'देश कांग्रेस से न्याय मांग रहा'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने क्या-क्या किया है, धर्म के साथ, संस्कृति के साथ, देश और देश की सुरक्षा के साथ, देश का जनमानस इसका हिसाब मांग रहा है. देश कांग्रेस से न्याय मांग रहा है. 22 जनवरी को विजय का जश्न मनाया जाएगा.' न सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 14 जनवरी को राहुल गांधी ने मणिपुर से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें : MP की 'गंगा' का हाल बेहाल: गंदगी से बजबजा रही बेतवा में डुबकी लगाने को मजबूर श्रद्धालु
मणिपुर से महाराष्ट्र तक यात्रा करेंगे राहुल
राहुल गांधी की यात्रा नॉर्थ ईस्ट के चार राज्यों से होकर गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी बस और पैदल 6 हजार 713 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करेंगे. ये यात्रा 15 राज्य और 110 जिलों के 337 विधानसभा सीटों और 355 लोकसभा सीटों को कवर करेगी. बता दें कि यह यात्रा 20 मार्च को महाराष्ट्र में समाप्त होगी.