विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2025

वंदे भारत ट्रेन में यात्री को पीटते नजर आए विधायक समर्थक, सामने आया 16 सेकेंड का वीडियो, यात्री सुरक्षा पर उठे सवाल

Babina MLA Rajiv Singh Parichha: बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थक वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे पैसेंजर राजकिशोर को पीटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. यात्री के साथ पिटाई की वारदात झांसी रेलवे स्टेशन पर हुई थी. पिटाई का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

babina MLA Rajiv singh Parichha MLA supporters beaten a passenger

Vande Bharat Passenger Beaten Up: दिल्ली से भोपाल आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस में बबीना विधायक समर्थकों द्वारा एक यात्री की पिटाई से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में विधायक समर्थकों यात्री को निर्ममता से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थक वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे पैसेंजर राजकिशोर को पीटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. यात्री के साथ पिटाई की वारदात झांसी रेलवे स्टेशन पर हुई थी. पिटाई का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-गुना एसपी अंकित सोनी पर कभी भी गिर सकती है गाज? भाजपा MLA ने लगाया है मानसिक प्रताड़ना का आरोप

सोशल मीडिया पर हॉट केक बना यात्री से पिटाई का 18 सेकेंड का वीडियो

गौरतलब है झांसी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में यात्री के साथ हुए निर्मम पिटाई के बाद वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री के साथ बबीना विधायक समर्थक बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यात्री से पिटाई का 18 सेकेंड का वीडियो हॉट केक बना गया है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार पैसेंजर की पिटाई का वीडियो वायरल है

वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि कोच के अंदर यात्री के साथ झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह परीछा की मौजूदगी में करीब आधा दर्जन समर्थक थप्पड़ और चप्पलों से मारपीट कर रहे हैं.  इस कोच में दिल्ली से झांसी के लिए बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा अपनी पत्नी और बेटे के साथ यात्रा कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-NDTV EXCLUSIVE: आत्मनिर्भर भारत अभियान के हौंसले को मिली उड़ान, ग्रामीण महिलाओं के जज्बे से यहां लघु उद्योग ले रहा आकार

पूर्व विधायक मुकेश नायक ने एक्स पर लिखा कि वंदे भारत ट्रेन में बुजुर्ग यात्री ने 49 नम्बर सीट एक्सचेंज करने से इंकार किया, बबीना के बीजेपी विधायक राजीव सिंह के समर्थकों ने झांसी स्टेशन पर पीटा. नाक से खून निकल रहे, ये है सुशासन की असलियत.

ये भी पढ़ें-Chawal Utsav Stampede: गरियाबंद में राशन के लिए भगदड़, दरवाजा तोड़कर राशन की दुकान की ओर दौड़े सैकड़ों उपभोक्ता

अभी तक कोई FIR नहीं, पीड़ित यात्री भी केस नहीं करना चाहता है

रिपोर्ट के मुताबिक कोच में सीट बदलने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि राजीव सिंह के समर्थकों ने झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन आने के बाद कोच में घुसकर मारपीट की.समर्थकों की पिटाई के बाद यात्री राजकिशोर भोपाल में उतर गया था. मामले में अभी तक कोई FIR नहीं हुआ है. वहीं, पीड़ित कोई केस नहीं करना चाहता है.

आखिर क्या हुआ था दिल्ली से भोपाल जा रहे वंदे भारत ट्रेन में

गौरतलब है ट्रेन वंदे एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20172 के एक्ज़क्यूटिव कोच ई-2 में सफर कर रहे झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा सीट नम्बर 8 पर बैठे थे, जबकि उनकी पत्नी कमली सिंह की सीट नम्बर 50 और बेटा श्रेयांश सिंह की सीट नम्बर 51 पर बैठा था. विधायक ने 49 नंबर सीट पर बैठे यात्री से सीट नहीं बदलने को कहा और बवाल हो गया.

ये भी पढ़ें- Caller Tune: जल्द बंद होगी साइबर अलर्ट वाली यह कॉलर ट्यून? बिग बी की आवाज से केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी परेशान

बताया जाता है कि ट्रेन जब झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची तो आधा दर्जन लोग अंदर घुस गए और इसी कोच के सीट नम्बर 49 पर यात्रा करने वाले राजकिशोर नामक यात्री के साथ मारपीट कर दी. जब तक कोई कुछ समझ पाता सिग्नल होने के कारण ट्रेन भोपाल के लिए रवाना हो गई.  

ये भी पढ़ें-Height Of Negligence: अंडर-कंस्ट्रक्शन ब्रिज के सर्विस रोड में फंस गया युवक, दर्दनाक मौत का जिम्मेदार कौन?

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री की पिटाई से रेलवे की सुरक्षा पर उड़े सवाल 

मध्य प्रदेश में पन्ना जिले के पूर्व पवई विधायक मुकेश नायक और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने एक्सप्रेस पर शिकायत करते हुए यात्री के साथ मारपीट का आरोपी सीधे झांसी से भाजपा के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा पर लगाया. उन्होंने कहा कि मारपीटी ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं.

बड़ा सवाल, वंदे भारत ट्रेन में ये हालात हैं तो आम ट्रेनों में क्या होगा हाल?

मामले पर पूर्व मंत्री राम निवास रावत ने लिखा कि वंदे भारत एक्ज़क्यूटिव क्लास (ई-2) में 1 व्यक्ति के साथ 7/8 बाहर से आए लोगों ने पूरे कोच के यात्रियों के सामने मारपीट की. विधायक समर्थकों की पिटाई से घायल व्यक्ति के नाक, मुंह,कान से खून बहने लगा. उन्होंने कहा कि वंदे भारत जैसी ट्रेन में ये हालात है तो आम ट्रेनों में यात्रियों का क्या हाल होगा,

ये भी पढ़ें-Salute To The Spirit: जब सरकार ने नहीं सुनी, तो गांव वालों ने खुद ही बना डाली सड़क

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close