UPSC Sabziwala: इंदौर उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेशभर के छात्रों का केंद्र बन गया है. हर साल यूपीएससी, एमपीएससी और अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहां सैकड़ों विद्यार्थी आते हैं. मूल रूप से एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले भूपेंद्र सिंह भी उन्हीं छात्रों में से एक हैं. यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करते हुए उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए एक अनोखी पहल की.
भूपेंद्र ने इंदौर में "यूपीएससी सब्जी वाला" नाम से अपनी सब्जी की दुकान शुरू की है. उनका कहना है कि आर्थिक जरूरतों को पूरा करने और अपने परिवार की मदद के लिए उन्होंने यह रास्ता चुना. अब उनकी दुकान को एक साल हो चुका है और वे इसे और व्यवस्थित करने के लिए वेबसाइट भी विकसित कर रहे हैं.
टीम में सभी सदस्य कर रहे हैं यूपीएससी की तैयारी
भूपेंद्र ने बताया कि उनकी टीम में 10 सदस्य हैं, जो सभी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ वे दुकान चलाने में भी हाथ बंटाते हैं. यह पहल न केवल उनके लिए आर्थिक सहारा बनी, बल्कि टीम के अन्य सदस्यों को भी सपोर्ट प्रदान कर रही है.
टफ कम्पटीशन के कारण रखा साइड ऑप्शन
भूपेंद्र का कहना है कि यूपीएससी जैसी परीक्षा में कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते सफलता की संभावना कम होती है. ऐसे में उन्होंने सब्जी की दुकान को एक सेफ्टी नेट के रूप में चुना. उनका कहना है कि नौकरी मिलने तक यह दुकान उनके परिवार को आर्थिक स्थिरता प्रदान कर रही है.
"कम सीटें और ज्यादा उम्मीदवार, दूसरा विकल्प जरूरी"
एनडीटीवी से बातचीत में भूपेंद्र ने बताया कि यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में सफलता पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है. "कम सीटें और ज्यादा उम्मीदवारों के चलते सफलता की संभावना कम हो जाती है. ऐसी स्थिति में, एक साइड ऑप्शन होना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें- MP में प्राइवेट हॉस्पिटल्स को रेट डिस्प्ले लगाना अनिवार्य, जानिए क्यों हुआ आदेश?
एक प्रेरणादायक पहल
"यूपीएससी सब्जी वाला" केवल एक दुकान नहीं है, बल्कि यह छात्रों के संघर्ष और मेहनत की कहानी है. भूपेंद्र जैसे विद्यार्थी यह संदेश देते हैं कि कठिनाइयों से घबराने के बजाय उनका समाधान ढूंढने की कोशिश करनी चाहिए. यह पहल अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है.
यह भी पढ़ें- दो युवकों ने एक युवती से किया कोर्ट मैरिज का दावा, गुत्थी सुलझाने में पुलिस को आया पसीना...