केंद्रीय मंत्री Shivraj Singh ने किया बड़ा ऐलान, अब इन्हें भी मिलेगा PM Awas, खुद ही ऐसे करें आवेदन

Shivraj Singh Chouhan Latest News: शिवराज ने ऐलान किया कि पीएम आवास के लिए फिर से सर्वे शुरू कर दिया गया है. साथ ही नियमों में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. पहले जिनके पास दो पहिया वाहन होते थे, उन्हें पक्का आवास नहीं दिया जाता था, लेकिन अब दो पहिया वाहन वाले भी पक्के आवास के लिए पात्र होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Shivraj Singh Chouhan News: केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को छतरपुर (Chhatarpur) के जटाशंकर धाम (JataShankar Dham) में जल सहेलियों के साथ वृक्षारोपण किया. इस मौके पर उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि हर गरीब को पक्का मकान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का संकल्प है. हर पात्र व्यक्ति को पक्का आवास दिया जाएगा, ताकि उनके पक्के घर का सपना साकार किया जाएगा.

 शिवराज ने आगे कहा कि पीएम आवास के लिए फिर से सर्वे शुरू कर दिया गया है. साथ ही नियमों में कुछ बदलाव भी किए गए हैं. पहले जिनके पास दो पहिया वाहन होते थे, उन्हें पक्का आवास नहीं दिया जाता था, लेकिन अब दो पहिया वाहन वाले भी पक्के आवास के लिए पात्र होंगे. इसी तरह पहले जिनकी मासिक आमदनी 10 हजार रुपये से ज्यादा थी, वह भी पक्के आवास के लिए पात्र नहीं होते थे, लेकिन अब 15 हजार की आय वाले भी पात्र होंगे. वहीं, ढाई एकड़ सिंचित और 5 एक असिंचित जमीन वाले किसानों को भी अब पक्का आवास दिया जाएगा. शिवराज सिंह ने कहा कि अब पक्के आवास के लिए हितग्राही घर बैठे अपने मोबाइल से खुद भी सर्वे कर सकता है. हितग्राही अपने मोबाइल में ऐप पर लॉगिन करें, आधार नंबर डालें, पूरी जानकारी भरें और खुद का फोटो खींचकर अपलोड कर दें और हितग्राही का सूची में नाम जुड़ जाएगा.

बागेश्वर धाम भी पहुंचे शिवराज

इससे पहले शिवराज सिंह ने वाटरशेड यात्रा और जल सहेलियों की जल यात्रा समापन में सहभागिता कर जनसमूह को संबोधित भी किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने सभी को मिट्टी और जल संरक्षण की शपथ दिलाई. शिवराज सिंह चौहान ने जल सहेलियों और उपस्थित जनों से बात करते हुए कहा कि हमें जल बचाने के लिए आगे आना पड़ेगा, जल के बिना ये दुनिया नहीं चल सकती है. अगर धरती को आने वाली पीढ़ियों के लिए बचाना है, तो पानी बचाना होगा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह बागेश्वर धाम भी गए.

Advertisement

पानी बचाने, जल सहेलियों का सहयोग लेगी भारत सरकार

शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे दिल्ली की मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में सम्मिलित होने का आमंत्रण मिला, लेकिन मैं वचनबद्ध था, मुझे बताया गया था कि जल सहेलियां पानी बचाने के लिए जल यात्रा निकालने वाली हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि बहनों मैंने तुम्हारी तड़प देखी, तुम्हारे दिल की लगन देखी और बहन जब आग्रहपूर्वक भाई से कहती है, तो भाई कैसे टाल सकता है. मैंने कहा कि मेरी बहनों तुम्हारे जल संरक्षण के अभियान को प्रणाम करने मैं जरूर आऊंगा. बहनों ने बुलाया और भाई चला आया. शिवराज आगे कहा कि पानी बचाने के लिए वाटरशेड यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन कितने लोग जुड़ रहे हैं? सही मायने में तो यात्रा से जुड़ने वाली जल सहेलियां है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अब मैं ये तय कर रहा हूं कि जल के संरक्षण में जल सहेलियों का पूरा सहयोग लिया जाएगा. इस यात्रा में मेरे साथ भारत सरकार के अधिकारी भी आएंगे और बहनों के साथ मिलकर जल बचाएंगे. जल बचेगा, तो जीवन बचेगा. जल सहेलियों के काम की तारीफ करते हुए शिवराज ने कहा कि आप लोग अद्भुत काम कर रही हैं.

Advertisement

पेड़ मिट्टी और पानी बचाता है

इस मौके पर पेड़ों की अपयोगिता को बताते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि पानी बचाने सभी को आगे आना पड़ेगा, तभी हमारी जिंदगी बचेगी और बच्चों का भविष्य बचेगा. उन्होंने कहा कि मैं ये कहने का अधिकारी इस लिए हूं, क्योंकि पानी और धरती बचाने के लिए मैं रोज पेड़ लगाता हूं. आज मैं बहुत प्रसन्न हूं, क्योंकि मैंने अपनी बहनों के साथ पेड़ लगाया. मुझे पेड़ लगाते हुए 4 साल पूरे हो गए हैं. आज 5वां साल शुरू हुआ है. मुझे कोविड हो गया था, तब भी मैंने कह दिया था कि गड्ढा करके पेड़ रख दो और दूर चले जाओ. मैं पेड़ लगाकर चला जाऊंगा. पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं और पेड़ पानी भी बचाते हैं. एक पेड़ बरसात के पानी को जड़ों से अवशोषित करता है और जब गर्मी आ जाती है तो बूंद-बूंद छोड़ता है, जिससे धरती में नमी रहती है. पेड़ मिट्टी के कटाव को भी रोकता है और पानी भी बचाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ED Court Judgement: भ्रष्ट धनकुबेर पूर्व RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा को झटका, ED की कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

लाडली बहना के बाद लखपति दीदी अभियान

शिवराज सिंह ने कहा कि लाडली बहनों को केवल लाडली बहनें ही नहीं रहना है. अब लखपति दीदी बनना है और ये हम करके रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजनरी नेता हैं और भारत के लिए वरदान हैं. उन्होंने ही ग्रामीण विकास विभाग भी मुझे दिया है और इसी विभाग के अंतर्गत लखपति दीदी अभियान भी आता है. लखपति दीदी का मतलब है, घर का कामकाज करते हुए हर एक बहन की सालाना आमदनी एक लाख रुपये से अधिक हो. आजीविका मिशन के माध्यम से सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर हम कई तरह के काम शुरू करेंगे और हर बहन स्व-सहायता समूह से भी जुड़ जाएं. शिवराज सिंह ने कहा कि मैं जल सहेलियों से भी आह्वान करता हूं कि वो भी आजीविका मिशन से जुड़ें और हम कई काम करके अपनी आमदनी बढ़ाएंगे. हम अपने पैरों पर खड़े होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. हमारी बहनें गरीब नहीं रहेंगी और हम पूरे देश में परिश्रम की पराकाष्ठा कर इस अभियान को चलाएंगे और इसमें जल सहेलियों का भी सहयोग लेंगे. 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने एमपी में 7 साल में बदले 8 प्रभारी, नए प्रभारी हरीश चौधरी बोले- मेरे पास कोई रणनीति नहीं