School Students Protest: बीते दिनों राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में स्कूल की छत गिर जाने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी. वहीं मध्य प्रदेश में भी ऐसे कई जर्जर स्कूल भवन है, जिसके नीचे जान जोखिम में डालकर बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं स्कूल के जर्जर भवनों को लेकर अब विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. नीमच जिले के मनासा तहसील के ग्राम रंगासपुरिया में बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक अनोखी रैली देखने को मिली. स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने जर्जर स्कूल की मरम्मत की मांग की है. छात्रों ने बैनर बनाकर शासन प्रशासन का ध्यान उनकी ओर आकर्षित करने के लिए स्लोगन लिखा और नारे लगाते हुए गांव में रैली निकली है.
क्या है मामला?
नीमच जिले की मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले रंगासपुरिया गांव में एक माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल है, जिसकी हालत बहुत ही खराब हो चुकी है. स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर अनूठे तरीके से जर्जर स्कूल की मरम्मत करने की मांग की है. सभी स्कूली छात्रों ने एकत्रित गांव में एक रैली निकाली. जिसमें शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए स्कूल मरम्मत आंदोलन नाम का बैनर बनाया. जिसमें लिखा छत गिरेगी, जान जाएगी, सरकार अब कब आएगी, पढ़ाई के लिए जगह चाहिए, हमें अपना स्कूल अच्छा चाहिए.
रंगासपुरिया के ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की छत की मरम्मत करवाने के लिए वह कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई अब तक नहीं हुई है जिसके चलते स्कूली छात्रों ने इस तरह अपना विरोध प्रदर्शन किया और जर्जर स्कूल की मरम्मत की मांग की है.