Jyotiraditya Scindia ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी चलाई, बछड़े को गोद में उठाया, फिर महिलाओं को अपने हाथों से खिलाया निवाला

अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने आदिवासी महिलाओं के संग भी समय बिताया. इस दौरान आदिवासी महिलाओं के साथ खाट पर बैठकर अपने हाथ से निवाला खिलाते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के मुखिया हैं और परिवार के सदस्य होने के नाते हमेशा साथ रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jyotiraditya Scindia Latest News: ग्वालियर (Gwalior) के महाराज के नाम से मशहूर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र शिवपुरी में अलग अंदाज में दिखे. उनके इस अंदाज की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. 

दरअसल, गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र में हैं. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. जहां उनका एक अलग रूप देखने को मिला. यहां उन्होंने बदरवास नगर परिषद को फायर ब्रिगेड का तोहफा दिया. इस दौरान वे खुद फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी चला कर पहुंचे और फिर इसको लोकार्पित किया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

महिलाओं को अपने हाथों से खिलाया खाना

अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने आदिवासी महिलाओं के संग भी समय बिताया. इस दौरान आदिवासी महिलाओं के साथ खाट पर बैठकर अपने हाथ से निवाला खिलाते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के मुखिया हैं और परिवार के सदस्य होने के नाते हमेशा साथ रहेंगे.

Advertisement

गाय के बच्चे को गोद में कर घुमाया

इस दौरान अपने कार्यक्रमों के दौरान सिंधिया गाय के एक बच्चे को गोद में उठाकर घूमते हुए भी नजर आए. उनके इस पशु प्रेम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisement

3 दिवसीय दौरे पर हैं सिंधिया

दरअसल, केंद्रीय मंत्री और गुना शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र में हैं. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत कर जन संवाद स्थापित करने की कोशिश की. इस मौके पर सिंधिया ने दावा किया कि वह गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. शिवपुरी में एयरपोर्ट और महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को लेकर  संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है. वहीं, अशोकनगर और गुना जिलों में भी काम को विस्तार देकर जन उपयोगी योजनाओं को जमीन पर जल्द से जल्द लाने की योजना पर काम किया जा रहा है.

शिवपुरी को जल्द मिलेगा एयरपोर्ट

शिवपुरी जिले की हवाई पट्टी को विकसित कर एयरपोर्ट बनाने की दिशा में अब काम तेजी से शुरू कर दिया गया है. इस मामले में जमीन अधिग्रहण को लेकर जिला कलेक्टर को निर्देश देते हुए सांसद सिंधिया ने कहा कि एयरपोर्ट जैसी सुविधा लोगों को जल्द मुहैया हो सके, इसके लिए प्रशासन तीव्र गति से  काम करें. उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कमियों और अनुमतियों के चलते इस परियोजना में समय लगेगा, लेकिन हम जल्द से जल्द शिवपुरी को एयरपोर्ट की सुविधा देने के लिए वचनबद्ध हैं. 

Topics mentioned in this article