MP: केंद्रीय मंत्री का अनोखा अंदाज, रेलवे स्टेशन पर ट्रॉली बैग खींचते दिखे वीरेंद्र खटीक, कहा- किस बात की शर्म

Tikamgarh News: टीकमगढ़ लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का रेलवे स्टेशन पर ट्रॉली बैग खींचते हुए एक वीडियो सामने आया है. अब इस वीडियो को देख लोग काफी तारीफ करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Union minister Virendra Khatik in unique style: मोदी सरकार के मंत्री और लगातार 8 बार सांसद रह चुके डॉक्टर वीरेंद्र खटीक एक बार फिर नए कलेवर और अनोखे अंदाज में नजर आए. वो रेलवे स्टेशन पर खुद अपना ट्रॉली बैग खींचते नजर आए. खटीक का ये अनोखा अंदाज एक बार फिर चर्चाओं में है. बता दें कि खटीक कभी साइकिल का पंचर बनाते, तो कभी आम आदमी की तरह सब्जी खरीदते... या फिर अपने पुराने स्कूटर से शहर का चक्कर लगाते हुए लोगों को नजर आ जाते हैं.

फिर नए अंदाज में दिखें वीरेंद्र खटीक

दरअसल, वीरेंद्र खटीक रेलवे स्टेशन पर अपना सामान और ट्रॉली खुद खींचते नजर आए, जबकि इस दौरान उनके साथ दो-दो गनर और उनका स्टाफ मौजूद था, लेकिन इसके बावजूद वो अपना ट्रॉली बैग ट्रेन से उतारकर प्लेटफॉर्म पर वो खुद ले जाते हुए नजर आए, जबकि उनका स्टाफ इनके पीछे-पीछे चल रहा था. हालांकि स्टाफ ने काफी प्रयास किया कि उनका ट्रॉली-बैग ले ले, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अपना सामान ले जाने में किस बात की शर्म.

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर खुद ट्रॉली बैग खींचते आए नजर

वीरेंद्र खटीक ट्रेन से उतरकर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म होते हुए खुद अपना ट्रॉली बैग लेकर बाहर निकले. वहीं जो भी लोग केंद्रीय मंत्री को देखा तो उन्होंने यही कहा कि मोदी सरकार के मंत्री हो तो वीरेंद्र जैसे, जिन्हें अपने पद का कोई घमंड नहीं. बता दें कि डॉक्टर वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ आरक्षित लोकसभा सीट 44 से सांसद हैं और वर्तमान में मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता कैबिनेट मंत्री हैं. खटीक हमेशा अपनी साफ और स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement

खटीक के इस अंदाज को देखकर लोग कर रहे तारीफ

खटीक जनता के बीच जब भी जाते हैं तो वो अपने सुरक्षा गार्डों को लेकर नहीं जाते और हमेशा जनता के बीच रहकर जनता के दिलों में जगह बनाये रहते हैं. यह कभी पैदल बाजार सब्जी खरीदने पहुंच जाते हैं तो कभी यह ऑटो रिक्शा में सफर करते दिख जाते हैं... इतना ही नहीं अपनी लोकसभा क्षेत्र में दौरा करने के लिए यात्री बस में सफर करते हुए जनता के बीच पहुंच जाते हैं. वो हमेशा एक आम नागरिक बनकर लोगों के बीच बने रहते है, जिससे जनता उनको काफी प्रेम और स्नेह करती है.

Advertisement

टीकमगढ़ सासंद, समाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक अपना काम वो स्वयं करते हैं. चाहे बूट पॉलिश हो या बालों की कटिंग करवाना हो... वो खुद सैलून की दुकान पर जाकर कटिंग और सेविंग करवाते हैं और अपने बंगले से पैदल चलकर बाजार में बूट पॉलिश करवाने पहुुंच जाते हैं.

ये भी पढ़े: Kendriya Vidyalaya: बलौदा बाजार के अमेरा में केंद्रीय विद्यालय का होगा निर्माण, 13 एकड़ जमीन चिन्हित

Topics mentioned in this article