दिलदार शिवराज! अचानक ठेले पर पहुंचे 'मामा', दुकानदार को गले लगाकर दिया सम्मान फिर खरीदा खजूर

विदिशा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का मानवीय और संवेदनशील रूप सामने आया है. ‘मामा’ अचानक पिंड खजूर के ठेले पर पहुंचे, दुकानदार से बातचीत की, खरीदारी की और उसे गले लगाकर सम्मान दिया. इस भावुक पल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shivraj Singh Chouhan Viral Video: कभी‑कभी राजनीति के व्यस्त और औपचारिक माहौल से हटकर ऐसे पल सामने आ जाते हैं, जो सीधे दिल को छू लेते हैं. ऐसा ही एक भावुक दृश्य विदिशा में देखने को मिला, जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक एक साधारण ठेले तक पहुंच गए. उनका यह सहज, सरल और मानवीय रूप देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो उठे और यह पल देखते‑देखते चर्चा का विषय बन गया.

अचानक ठेले पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री

विदिशा के माधवगंज चौराहे पर रोज़ की तरह पिंड खजूर का ठेला लगाकर रोज़ी‑रोटी कमाने वाले पन्ना के लिए वह दिन खास बन गया. बिना किसी दिखावे के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक उनके ठेले पर पहुंचे. न कोई औपचारिक व्यवस्था, न खास प्रोटोकॉल बस आम लोगों जैसा सहज व्यवहार.

मेहनत की सराहना, संघर्ष का सम्मान

शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना से कुछ देर बातचीत की और उनकी मेहनत को खुले दिल से सराहा. उन्होंने कहा कि पन्ना शारीरिक और आर्थिक चुनौतियों के बावजूद इमानदारी से मेहनत कर अपने परिवार का पालन‑पोषण कर रहे हैं. मंत्री ने इसे समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बताया. इस मुलाकात में मंत्री ने पन्ना से पिंड खजूर खरीदे और 100 रुपये देकर उनके श्रम का सम्मान किया. यह छोटी‑सी पहल थी, लेकिन इसका संदेश बड़ा था. 

Advertisement

गले लगाकर दिया आत्मसम्मान

खरीदारी के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना को गले लगाकर सम्मान दिया. यह पल इतना भावुक था कि वहां मौजूद लोग भी इसे देर तक देखते रहे. पन्ना के चेहरे पर जो मुस्कान थी, वह उस सम्मान का सबसे सच्चा सबूत बन गई. इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए.  

जनसेवा का सरल और सच्चा संदेश

यह मुलाकात सिर्फ एक खरीदारी नहीं थी, बल्कि यह संदेश भी थी कि देश की असली ताकत पन्ना जैसे लोग हैं, जो हर दिन चुपचाप संघर्ष करते हैं. शिवराज सिंह चौहान का यह सरल और संवेदनशील व्यवहार यह साबित करता है कि सादगी, सम्मान और संवेदना ही सच्चे जननेतृत्व की पहचान है.

Advertisement