केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का I.N.D.I.A. गठबंधन पर तंज बोले, चुनाव के माहौल में उनके नेता विदेश में बैठे हैं

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का I.N.D.I.A. गठबंधन पर बड़ा बयान सामने आया है. खबर है कि उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन पर तंज कसते हुए इसे इंडी अलायंस बताया है. उन्होंने कहा कि मुझे तो ताज्जुब होता है कि एक तरफ तो चुनाव का माहौल है और दूसरी तरफ उनके नेता विदेश में बैठे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल)

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का I.N.D.I.A. गठबंधन पर बड़ा बयान सामने आया है. खबर है कि उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन पर तंज कसते हुए इसे इंडी अलायंस बताया है. उन्होंने कहा कि मुझे तो ताज्जुब होता है कि एक तरफ तो चुनाव का माहौल है और दूसरी तरफ उनके नेता विदेश में बैठे हैं. जन आशीर्वाद यात्रा के लिए शिवपुरी रवाना होने से पहले ग्वालियर पहुंचे गोयल ने दावा किया कि MP में बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि पूरे MP में जो लोगों का स्नेह PM मोदी और CM शिवराज को मिल रहा है उसके लिए मैं जनता का आभारी हूं. 

तेजी से विकास कर रहा है MP 

उन्होंने कहा कि MP तेजी से विकास कर रहा है. यहां पर एक अच्छा समन्वय देखने को मिला है. हमारे युवाओं को रोजगार मिले व काम मिले..., इसके लिए PM और CM ने प्रदेश में बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार लाडली बहना योजना और उज्जवला योजना की बहनों को हम साढ़े चार सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे. 

Advertisement

CM वाले सवाल पर बचते नजर आए 

पत्रकारों द्वारा CM पर पूछे गए सवाल पर के जवाब में पीयूष गोयल कुछ कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि नेतृत्व तो MP में सब मिलकर करते हैं...,हम सब देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने में लगे हैं. इस बार का चुनाव एक तरफ भाजपा के पक्ष में है. मध्य प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है...मध्य प्रदेश में कमल को पूरा अपना आशीर्वाद देंगे. 

Advertisement

कश्मीर में आतंकियों पर करेंगे कड़ी कार्रवाई 

जम्मू कश्मीर में सेना और पुलिस के ऊपर हुए हमले और उनकी शहादत पर गोयल ने कहा कि सरकार पूरी तरह से उनके साथ है और हम आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. गोयल ने यह भी कहा की G-20 के शिखर सम्मेलन में भारत का परचम पूरे विश्व में फैला है. आज पूरा विश्व पीएम मोदी के नेतृत्व में चलने को तैयार है. वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अलग-अलग चुनाव होने के चलते विकास की धारा रुकती है इसलिए इस पर चर्चा चल रही है लेकिन इसमें सभी के विचारों का समावेश किया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: कमिश्नर हरिनायणचारी मिश्र : बिहार के छोटे से गांव से भोपाल के कमिश्नर तक का सफर