MP Flood News: 'किसान परेशानी में होता है, तो बीमा कंपनी पक्षी की तरह उड़ जाती है',  सिंधिया ने कलेक्टर को दिए ये निर्देश

Jyotiraditya Scindia Ashoknagar Visit:जब किसान परेशानी में होता है, तो बीमा कंपनी पंक्षी की तरह उड़ जाती है. इसलिए कलेक्टर को सभी कंपनियों को बुलाकर किसानों को उनकी बीमा राशि दिलवानी चाहिए. ये बातें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर दौरे के दौरान कही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Flood news: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) शनिवार को अशोकनगर जिले में दूसरे दिन बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में सिंधिया परिवार का मुखिया हमेशा क्षेत्र के लोगों के बीच रहता है. साथ ही सिंधिया ने बाढ़ के समय प्रशासन की ओर से चलाए गए रेस्क्यू अभियान की खुलकर तारीफ की.

वक्त पर मुआवजा दिलाने की कही बात

हालांकि, बीमा कम्पनियों को खुलकर आड़े हाथों लेते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत और मशक्कत कर प्रशासन से मुआवजे की राशि दिलवाई है. उन्होंने कहा कि पहले महीनों लगते थे मुआवजा राशि के लिए, लेकिन इस बार दो हफ्ते में मैंने मुआवजा राशि दिलवा दी है. इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को भी धन्यवाद दिया.

बीमा कंपनियों को आड़े हाथों लिया

साथ ही सिंधिया ने बीमा कंपनियों पर निशाना साधते हुए कहा कि देखने में आता है कि जब माहौल सुगन्धित होता है, तो बीमा कम्पनियां पैसा लेने के लिए आ जाती है और जब नुकसान होता है, तो कम्पनियां पक्षी की तरह फुर्र होकर उड़ जाती हैं. इसलिए कलेक्टर साहब को सभी कंपनियों को गांव-गांव में बुलाकर किसानों को नुकसान का मुआवजा राशि दिलवाई जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Chhatarpur में झोलाछाप डॉक्टर ने ली मरीज की जान; मेडिकल स्टोर और क्लीनिक सील, परिजनों ने लगाए ये आरोप

क्षेत्र भ्रमण के दौरान सिंधिया बरखेड़ा जमाल और गोरा गांब पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न केवल किसानों को सम्बोधित किया, बल्कि पीड़ितों को राहत राशि भी वितरित की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP: अनुपयुक्त नर्सिंग कॉलेजों के 5000 छात्रों को हाईकोर्ट से राहत, अब दूसरे कॉलेज में हो सकेंगे शिफ्ट

Topics mentioned in this article