Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में MSME को बढ़ावा देते हुए स्पेशल क्रेडिट प्रोग्राम का ऐलान किया. इसके तहत मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी गई. वहीं, सिडबी की पहुंच बढ़ाने के लिए अगले 3 साल में नई ब्रांच खोली जाएंगी. इनमें से 24 ब्रांच इसी साल खुलने जा रही है.
5 करोड़ युवाओं के लिए पीएम का स्पेशल इंटर्नशिप पैकेज
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में युवाओं के लिए स्पेशल इंटर्नशिप पैकेज का ऐलान किया. इसके तहत युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने की मौका मिलेगा. साथ ही, इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को हर महीने 6 हजार रुपए इंटर्नशिप भत्ता इंटर्नशिप पूरी करने पर दिए जाएंगे. इस योजना से 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को लाभ पहुंचेगा.
50 मल्टी प्रोडक्ट फूड यूनिट सेटअप में सरकार करेगी मदद
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 50 मल्टी प्रोडक्ट फूड यूनिट सेटअप के लिए मदद देंगे. फूड सेफ्टी लैब खोलने के लिए MSME को मदद दी जाएगी. वहीं, ई कॉमर्स एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर स्कीम लाई जाएगी. सरकार इंटर्नशिप के लिए 500 टॉप कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप देने का प्रावधान करेगी.
बजट में इन 9 प्राथमिकताओं को खास तरजीह
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट की 9 प्राथमिकताएं भी बताईं। जिनमें कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन, रोजगार एवं कौशल, समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय, विनिर्माण व सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा संरक्षण, अवसंरचना, नवाचार अनुसंधान एवं विकास, नई पीढ़ी के सुधार शामिल हैं.
केंद्रीय.बजट में विकसित भारत का रोडमैप
केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट में रोजगार, कौशल विकास, कृषि और विनिर्माण पर फोकस करते हुए 2047 तक 'विकसित भारत' के लिए रोडमैप है. मोदी 3.0 का यह पहला बजट एक आर्थिक दृष्टिकोण तैयार करता है जो फिस्कल प्रूडेंस को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है.