फतेहपुर में ढह गया स्कूल का निर्माणाधीन भवन, हादसे के वक्त मजदूर कर रहे थे काम 

शिवपुरी के फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बुधवार को इलाके के एक निजी स्कूल की इमारत ढह गई. जिस वक्त स्कूल की इमारत गिरी मौके पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे. यह हादसा फतेहपुर के वैशाली गार्डन के पास हुआ. देर शाम इस घटना का वीडियो सामने आने से मामला उजागर हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
फतेहपुर में ढह गया स्कूल का निर्माणाधीन भवन

Madhya Pradesh News: शिवपुरी के फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बुधवार को इलाके के एक निजी स्कूल की इमारत ढह गई. जिस वक्त स्कूल की इमारत गिरी मौके पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे. यह हादसा फतेहपुर के वैशाली गार्डन के पास हुआ. मामले में गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई और बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि स्कूल की यह इमारत निर्माणाधीन थी. देर शाम इस घटना का वीडियो सामने आने से मामला उजागर हुआ. 

इमारत का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया 

घटना फतेहपुर के वैशाली गार्डन के एलएन ग्लोबल स्कूल (LN Global School) की है. मामले में स्कूल के संचालक प्रकाश सोनी ने बताया कि इस बिल्डिंग के निर्माण का काम चल रहा था. दूसरी मंजिल के हॉल में पर्याप्त रोशनी नहीं हो पा रही थी जिसके चलते आर्किटेक्ट से नक्शे को बदलवाया गया. इसी कड़ी में दूसरी मंजिल के एक हिस्से को तुड़वाया जा रहा था. इसी दौरान सपोर्ट के लिए लगी बल्लियां एकाएक स्लिप हो गई जिसकी वजह से दूसरी मंजिल का करीब 150 स्केवर फीट का एरिया भरभरा कर गिर गया. 

यह भी पढ़ें : पर्यटन दिवस : प्रकृति की गोद में बसे कोरिया-सरगुजा अंचल में हैं पर्यटकों के लिए कई आकर्षण

फिलहाल जनहानि की कोई खबर नहीं 

बता दें कि इस घटना में किसी को कोई भी चोट नहीं आई है. हादसे के दौरान कुछ मजदूर मौके पर काम कर रहे थे. गनीमत यह रही कि कोई भी इस हादसे की चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है. घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है. हादसे के बाद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें घटना के बाद का नजारा साफ दिख रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'डिजीज एक्स' बन सकती है अगली महामारी... एक्सपर्ट ने दी चेतावनी, कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक

Topics mentioned in this article