भिंड में अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्ज़न से ज्यादा यात्री घायल.. 2 गंभीर

मध्यप्रदेश के भिंड में एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के हनुमंतपुरा गांव से सवारी लेकर भिंड आ रही बस में सवार 50 लोगो में से करीब दर्ज़न भर लोग जख्मी हो गयें. लोडेड वाहन को ओवरटेक करने में हुआ हादसा

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तस्वीर में : दुर्घटनाग्रस्त बस

मध्यप्रदेश के भिंड में एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उत्तर प्रदेश के इटावा से सवारी लेकर भिंड आ रही बस में सवार 50 लोगो में से करीब दर्ज़न भर लोग घायल हो गयें. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक लोडेड वाहन को ओवरटेक करने में हुआ हादसा. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने फरार बस चालक पर मामला दर्ज़ कर किया.    

भिंड के नयागांव थाना क्षेत्र के रौरा गांव के पास अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है, बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. दरअसल प्राइवेट कंपनी कि एक बस उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के हनुमंतपुरा गांव से सवारी लेकर भिंड आ रही थी। बस में सवार 50 यात्रियों में महिलाएं बच्चे और पुरुष थें. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हादसे के वक़्त बस की रफ़्तार तेज़ थी, सामने से आ रहे एक लोडेड वाहन को ओवरटेक करते हुए बस आगे बढ़ी और बस के पहिए सड़क से उतरकर मिट्टी में जा फंसे. 

Advertisement

सड़क को पिछले ही दिनों बनाया गया था जिससे आसपास नई मिट्टी होने के कारण बस के सभी पहिए मिट्टी में धंस गए. बस तेज़ रफ़्तार में होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गयी. यात्रियों की चीख-पुकार पर ग्रामीणों ने तत्काल 108 और पुलिस को सुचना दी, पुलिस मौके पर पहुंच एम्बुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. नयागांव थाना पुलिस ने फरार बस चालक को दोषी मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें 
स्कूल बस को ऊपनती नदी से पार कराया ड्राइवर ने, गुस्साए कलेक्टर ने DEO-RTO को भेजा नोटिस

Advertisement
Topics mentioned in this article